
*धूल का फूल ?*
✍️ २७३१
🌹🌹🌹🌹🌹
बहुत ही सुंदर
गुलाब का फूल है
मगर मिट्टी में गिरा है
तो क्या फायदा ?
असली कोहीनूर हीरा है
मगर मिट्टी में पडा है
तो भी क्या फायदा ?
बहुत ही गुणवंत , ज्ञानी ,
बुध्दीमान व्यक्ती है
मगर उसकी बहुत अवहेलना है तो भी
क्या फायदा ?
बहुत ही सुंदर स्त्री है
मगर दारीद्र्य से जूंझ रही है, तो भी क्या फायदा ?
गुलाब का फूल ईश्वर के चरणों पर समर्पित करने से ही खिल उठता है !
कोहीनूर जैसा असली रत्न भी उंचे स्थानों पर रहने से ही उसकी कीमत बढती है !
गुणवंत , बुध्दिवंत व्यक्ती को उच्च स्थान ही शोभा देता है !
बहुत ही सुंदर स्त्री है मगर ऐसी स्त्री भी अमीरी में ही शोभायमान दिखती है !
ठीक वैसे ही यह देश भी बहुसंख्यांक हिन्दुओं का है , मगर हर हिंदू ही अनेक जटिल बेडियों में लटकाया गया है तो ?
बहुसंख्यांक हिन्दुओं का भी क्या फायदा ?
हिंदुराष्ट्र बनाकर , बहुसंख्यांक हिन्दुओं को यथोचित न्याय मिलने से ही , सनातनी हिन्दुओं की कीमत बढ सकती है !
*राधे राधे तो बोलना ही* *पडेगा !*
मंजूर है तो बोलिए
*राधे राधे*
💎💎💎💎💎
*विनोदकुमार महाजन*
