Mon. Jan 5th, 2026

क्या मंजूर है ?

Spread the love

*श्रेष्ठ कौन ???*
✍️ २७५६

*ईश्वर निर्मित* वैदीक सनातन हिंदू धर्म कहता है ,
” *सर्वे भवन्तू सुखिन: “*

*मतलब ?*
संपूर्ण मानव समुह , संपूर्ण विश्व के सभी सजीव प्राणी , सभी धर्मीय , संपूर्ण पशुपक्षी , गौलोक से आयी हुई हमारी पूजनीय माता , गौमाता , सब के सब सुखी हो , आनंदी हो !

*मगर कुछ ( लोग ) मानवनिर्मित*
( अ ? ) धर्म कहते हैं…

” *केवल और केवल* हमारा ही जीने का हक है , बाकी सब को मार डालेंगे ? ”

तो सोचो ?
*सर्वश्रेष्ठ कौन ???*

*धर्म या अधर्म ??*
सत्य या असत्य ??
सत्य सनातन या राक्षसी धर्म ??

*प्रश्न आप सभी को है…*
उत्तर आप सभी को देना ही है !

हम सभी ईश्वर प्रेमीयों को जागना भी है , सभी पृथ्वी निवासी मानवी समुह को वायुगती से जगाना भी है !

*ईश्वर की धरती को* *आसुरों से बचाना भी है !*

बचाना ही है !

तभी हम सब बचेंगे नहीं तो ?
आसुरी राज्य में सब ?
कटेंगे !

*बोलो क्या मंजूर है ?*
जागना , जगाना या फिर ?
कटना ?? तडपकर मरना ??

*विनोदकुमार महाजन*

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!