Wed. Dec 11th, 2024
Spread the love

” मेरा ”
सत्य का , ईश्वर का ,
ईश्वरी सिध्दांतों का ,
कुदरत के कानून का ,
सनातन धर्म का ,
राज्य आरंभ हो रहा है !

सत्ययुग आ रहा है !!

भयंकर , भयावय ,भयानक
विनाशकारी , उन्मत्त , उन्मादी ,हाहाकारी कलीयुग के चंगूल से सत्य छूट गया !

अब अधर्म का भी नाश होगा ! अधर्मी , हाहाकारी , उन्मादीयों का भी
संपूर्णत: सर्वनाश होगा !

धरती पर स्वर्ण युग लौटकर आयेगा !
धरती पर फिरसे सत्ययुग आयेगा !
सनातन का स्वर्णीम युग आरंभ होगा !

” रामराज्य ” धरती पर फिरसे लौट के आयेगा !

अंधेरा छट गया !
सूरज निकल गया !!

।। सुर्य देवाय नमः ।।

विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!