Wed. Dec 11th, 2024
Spread the love

My Puja

धनलाभ एवं ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए यहाँ होता है अनुष्ठान

यह स्थान मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर से तकरीबन पांच कलोमीटर दूरी पर है !
यहां पर एक जागृत गणेश जी का मंदिर है ! धनप्राप्ति तथा ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए यहां पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है !
राजा विक्रमादित्य ने भी यहां पूजा की थी !

बनवास के समय जब यहां राम , लक्ष्मण और सीतामाता आये थे तब यहांपर तीनोंने एक ही स्थान पर पूजा की थी !
भगवान श्रीराम ने चिंतामणि गणेशजी की , लक्ष्मण ने इच्छामण गणेशजी की और माता सिता ने सिध्दीविनायक की पूजा की थी !
यहां पर तीनों गणेशजी एकसाथ विराजमान है !
चींता हरनेवाला चिंतामणि , इच्छीत फल देनेवाला , इच्छामण और हर प्रकार की सिध्दीयाँ देनेवाला सिध्दीविनायक यहां पर एकसाथ उपस्थित है !
इसीलिए यहां के पूजा विधान का विशेष महत्व होता है !

अष्ट ब्राह्मणों द्वारा मेरे नाम और गोत्रोच्चार से , मैंने भी यहां पर विशेष अनुष्ठान एवं अभिषेक कराया !
इस वीडियो में यह अनुष्ठान दिखाई देता है !

।। जय गजानन श्री
गजानन ।।
।। गण गण गणात बोते ।।

गणेशजी की आप सभी पर कृपा बनी रहे !

विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!