My Puja
धनलाभ एवं ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए यहाँ होता है अनुष्ठान
यह स्थान मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर से तकरीबन पांच कलोमीटर दूरी पर है !
यहां पर एक जागृत गणेश जी का मंदिर है ! धनप्राप्ति तथा ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए यहां पर विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है !
राजा विक्रमादित्य ने भी यहां पूजा की थी !
बनवास के समय जब यहां राम , लक्ष्मण और सीतामाता आये थे तब यहांपर तीनोंने एक ही स्थान पर पूजा की थी !
भगवान श्रीराम ने चिंतामणि गणेशजी की , लक्ष्मण ने इच्छामण गणेशजी की और माता सिता ने सिध्दीविनायक की पूजा की थी !
यहां पर तीनों गणेशजी एकसाथ विराजमान है !
चींता हरनेवाला चिंतामणि , इच्छीत फल देनेवाला , इच्छामण और हर प्रकार की सिध्दीयाँ देनेवाला सिध्दीविनायक यहां पर एकसाथ उपस्थित है !
इसीलिए यहां के पूजा विधान का विशेष महत्व होता है !
अष्ट ब्राह्मणों द्वारा मेरे नाम और गोत्रोच्चार से , मैंने भी यहां पर विशेष अनुष्ठान एवं अभिषेक कराया !
इस वीडियो में यह अनुष्ठान दिखाई देता है !
।। जय गजानन श्री
गजानन ।।
।। गण गण गणात बोते ।।
गणेशजी की आप सभी पर कृपा बनी रहे !
विनोदकुमार महाजन