Wed. Dec 11th, 2024

तडपती मछली !

Spread the love

*जलबीन मछली ?*
✍️ २५५१
( बोधकथा )

🦈🐟🦈🐟🦈🐟

एक थी मछली !
स्वच्छ समंदर में आनंद से विहार करनेवाली !
अमृतसागर में मस्त होकर रहनेवाली !

मगर ?
एक लहर आ गई !
विनाशकारी लहर !
और उस आनंदी मछली को सागर के किनारे पर ले गई !

लहर वापिस गई !
गहरे समंदर में एकरूप हो गई !
निष्पाप मछली को समंदर के किनारे अकेला छोडकर …

जलबीन तडपने के लिये …
अनेक सालों तक…

समंदर किनारे पर भटकने के लिए ,मौजमजा करने के लिए…
अनेक लोग आते थे…
हँसीमजाक करते थे !
तडपती हुई , अकेली , अनाथ मछली की ओर भी देखते थे….
और…चले जाते थे !

उस बेचारे मछली को , कर्मगति से तडपती मछली को …
ऐसा लगता था…
कोई तो भी देवदूत आयेगा..
उस जलबीन तडपती मछली को अपने हाथ में लेकर ,
गहरे समंदर में छोड़ देगा…
फिर से आनंद से विहार करने के लिए….

मगर
अनेक साल बितते गये
मछली तडपती रही !
ना समंदर में वापिस जा सकती थी !
और…?
ना ही उसकी मृत्यु होती थी !

तडप और तडप !
कर्मगति का फेरा !
ईश्वर भी उस निष्पाप , निष्कलंक मछली को ना तो समंदर में पहुंचाने के लिए सहायभूत होता था !
ना मृत्यु देता था !

कर्म गति के उल्टे फेरे के आगे ईश्वर भी क्या करेगा ?

अनेक सालों तक यह सिलसिला चलता रहा !
मछली तडपती रही !
जलबीन !
फिर भी जीवित रही !
केवल तडपने के लिए !

और…?
एक दिन चमत्कार हुआ !
एक बहुत बडी विशालकाय लहर आ गई !
मछली तक !
और उस तडपती , अकेली ,अनाथ , निष्पाप मछली को….
फिरसे….
समंदर में वापिस ले गई !

आनंद से विहार करने के लिये !
जीवन भर के लिए !

दयालु ईश्वर ने…
उस मछली को एक शक्तिशाली वरदान भी दिया !

अनेक जन्मों तक…
स्वच्छ समंदर में , ईश्वर के अमृतसागर में आनंद में विहार करने का….

आज वह मछली अकेली रहती है ! आनंद से विशालकाय समंदर में , आनंद से विहार करती है !

विशालकाय मछली !
तडपानेवालों की यादें ह्रदय में रखकर !

ठीक ऐसा ही मनुष्य जीवन है दोस्तों !
मेरा क्या ! तुम्हारा क्या !
सुख कम , दुख जादा !
जलबीन मछलियों की तरह तडपते रहने का !
कर्मगति के भयंकर जाल में फँसकर तडपते रहने का !

मगर मैं तो ?
सद्गुरु कृपा से , ऐसे भयंकर पीडादायक कर्मगति के जाल से छूट गया मित्रों !
जन्म जन्मांतर का कल्याण हो गया !

यही मोक्ष है !
यही स्वर्ग भी है !
यही स्वर्गीय आनंद भी है !

स्वच्छंद आनंदी जीवन !
आनंदाचे डोही , आनंद तरंग !

आप सभी का भी जीवन भी ठीक ऐसा ही मस्त , स्वस्थ , आनंदी ,स्वच्छंद बनें ,
आपपर भी सद्गुरु की और दयालु ईश्वर की कृपा…
जन्म जन्मांतर तक बनी रहे
यहीं दयालु ईश्वर से प्रार्थना !

हरी ओम्

*विनोदकुमार महाजन*

🩷🌹🪷🙏🕉🚩

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!