Sat. Oct 5th, 2024
Spread the love

*सज्जनशक्ती पर गहरा संकट ??*
✍️ २५१२

🙊🙊🙊🙊🙊🙊🙊

संपूर्ण देश में और विश्वस्तरपर
सज्जनशक्ती को नामशेष करने
के लिए दुर्जनशक्ती सक्रीय हो
गई है !
मगर विधी का विधान यही होता है की हमेशा सज्जनशक्ती ही दुर्जनशक्ती पर विजय प्राप्त करती आई है !
सज्जनशक्ती को हमेशा पीडा एवं दुखदर्द भयंकर भोगने पडते है ! मगर अंतिम विजय सत्य की तथा सज्जनशक्ती की ही होती है !

आज सत्य और सज्जनशक्ती तडप जरूर रहे है !
मगर फिर भी सत्य का रखवाला खुद ईश्वर होता है ! इसिलिए अंतिम विजय भी सत्य की ही होकर रहेगी !

आज संपूर्ण देश में और धरतीपर सज्जनशक्ती विरूद्ध दुर्जनशक्ती का रणकंदन तेज होता जा रहा है !
जिसमें अंतिम विजय सज्जनशक्ती ही होगी !
यही विधी का विधान भी है !

” आगे आगे देखिए होता है क्या ? ”
” आले देवाजीच्या मना , तेथे कोणाचे चालेना ! ”

हर हर महादेव !!
जय श्रीकृष्ण !!

*विनोदकुमार महाजन*

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!