Fri. Apr 18th, 2025
Spread the love

धर्म संकट कैसे टलेगा ???
✍️ २१५५

विनोदकुमार महाजन

🚩🚩🚩🚩🚩🙏🕉

हमारे सिध्दांतों का
और संस्कृति का
आदर्श धर्म का
अगर कोई नाश
करना चाहता है
तो ईश्वरी सिंध्दांतों के
अनुसार उसी विपरीत और आसुरीक विचारधारा
का संपूर्ण विनाश,विध्वंस
और सर्वनाश कर देना ही
यथोचित उत्तर होता है !

देवीदेवताओं ने हर समय
ऐसा ही कार्य किया है !

हमारी संस्कृति, सिध्दांत
और धर्म को मिटाने का
सपना देखनेवालों को
क्या प्रेम की भाषा
समझ में आयेगी ?
और ऐसी आसुरी शक्तियाँ
सचमुच में प्रेम की भाषा
समझ सकेंगे ?

इसीलिए एक ही अंतिम
उत्तर बचता है की…
जो भी हमारी संस्कृति,
सिध्दांत और धर्म को
मिटाना चाहता है…
उन सभी का कानूनी
तरीकों से ही सही और
यथोचित उत्तर देना होगा !

इसीलिए ???
अभी और इसी वक्त
सख्त और कठोर कानून
बनाने की नितांत
आवश्यकता है !
दूसरा कोई रास्ता
बचा ही नहीं है !

” सर्वोच्च सत्तास्थान ”
पर आरूढ़ ….
” सत्तारूढ़ महात्माओं ”
को इसपर विचार करके
तुरंत अमल करना ही होगा !

अन्यथा ?
धर्म संकट बढता जायेगा !
हर हर महादेव !!!

🙏🕉🚩🚩🚩🚩🚩

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!