Wed. Dec 11th, 2024

जालीम दुनिया

Spread the love

जालीम दुनिया

इस दुनिया में
पाणी पाणी करके
कोई तडप तडप कर
मर रहा होता है तब
पाणी पिलाने वाला भी
कोई सचमुच में मिल भी सकेगा ?
अमृत पिलाने वालों की तो
दूर की बात है

उल्टा जहर पिलाने वाले ही
बहुत मिलेंगे दोस्तों
इस जालिम दुनिया में

बडी बेरहमी दुनिया है
और बडी पत्थर दिल भी

अमृत पिलाकर तृप्त करनेवाले
बस्स्…..
दो ही रिश्ते होते है
एक जनमदात्री माँ
और दूसरे सद्गुरु

मुसीबतों की घडी में जो
हमारे लिए खूब रोयेगा
वही असली रिश्ता
कहलायेगा

मायवी, मतलब की दुनिया में
ऐसा रिश्ता सचमुच में
मिलेगा भी ?
और अगर मिलेगा भी तो
कहाँ मिलेगा ?

बडी जालीम है दुनिया

विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!