Thu. Nov 21st, 2024
Spread the love

सभी देशवासियों को इस जाहिर निवेदन द्वारा सुचित किया जाता है कि,

विश्व पुरोहित यजमान न्यास परिसंघ के प्रमुख, सन्माननीय प.पू.लक्ष्मण बालयोगीजी द्वारा
अगस्त क्रांति द्वारा संपूर्ण देश में तथा संपूर्ण वैश्विक स्तर पर परीवर्तन का नारा दिया है।इसीलिए कुरूक्षेत्र में शंखनाद भी किया गया है।
इसी अभियान को गती देने के लिए प.पू.बालयोगीजी द्वारा देशविदेशों में अनेक मान्यवरों से संपर्क स्थापित किया है।अनेक सांसद ,विधायक तथा मंत्रीयों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाई गई है।और समाज के अनेक स्तरों से इस योजना को प्रतिसाद मिल रहा है।

इसी योजना के तहत मेरे
” विश्व स्वधर्म संस्थान ” के अंतर्गत, महाराष्ट्र, उस्मानाबाद ( धाराशिव ) के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग पचास से सौ करोड का अस्पताल निर्माण का संकल्प किया गया है।विशेषता ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आरोग्य सुविधा मिल सके इसी उद्देश्य से यह अस्पताल निर्माण का संकल्प किया गया है।इसी अभियान के अंतर्गत लगभग पाचसौ लोगों को रोजगार उपलब्धि हो सकेगी, ऐसा अनुमान है।
इसी जगह को आध्यात्मिक वैश्विक केंद्र बिंदु बनाने के उद्देश्य से भी यहाँ पर जागृत कालभैरवनाथ – जोगेश्वरी तथा ज्वाला नारसिंह मंदिर निर्माण तथा धर्मशाला का भी निर्माण हो जायेगा।

साथ ही अनेक पत्रकारों को न्याय मिलने के लिए पत्रकारों के अनेक यथोचित मुद्दों को केंद्र सरकार के सामने उपस्थित करके हल निकालने की योजना बनाई जायेगी।
जो भी पत्रकार जुडना चाहते है,वह हमारे व्हाट्सएप पर संपर्क करें।

इसके साथ ही स्वच्छ जलग्राम मिशन के अंतर्गत सभी जिलों को पाणी की उपलब्धि हो और सभी को स्वच्छ पाणी मिले इसीलिए प.पू.बालयोगीजी द्वारा मुझे प्रशासनिक तौर पर,
मुख्य राज्य समन्वयक , महाराष्ट्र राज्य के लिए चुन लिया है,इसके लिए मैं बालयोगीजी का विशेष आभार व्यक्त करता हुं।

महाराष्ट्र के लिए अब हर जिले में कार्य बढाने के लिए मुझे,
तीन सह सहायक समन्वयक की नियुक्ति करनी है।इस पद के लिए जो भी कार्य करना चाहते है,वह सदस्य अपना संपूर्ण बायोडाटा स्वामीजी अथवा मेरे व्हाट्सएप द्वारा भेज सकते है।नियुक्ति के बारें में संपूर्ण जानकारी फोन पर बताई जायेगी।इसिलिए बारबार फोन करके जानकारी लेने के लिए मजबूर मत करें।

इसके साथ ही समाज के अनुभवी मान्यवरों की 17 क्षेत्रीय समन्वयक की भी जरूरत है।
महाराष्ट्र के हर जिले को प्रतिनिधित्व मिल सकें, इसीलिए संपूर्ण महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों से इस पद का चयन किया जायेगा।
यथोचित मानधन के बारें में और कार्य के बारें में नियुक्ति के बाद सूचना दी जायेगी।
और योग्य समय पर इसके लिए ट्रेनिंग की भी सुविधा उपलब्ध की जायेगी।

हर जिले के लिए जरूरत के अनुसार निधि उपलब्ध किया जायेगा।तालाब, कुएं, ट्यूबवेल द्वारा जलउपलब्धी का प्रयास किया जायेगा।

विशेषता अवर्षण ग्रस्त जिले को इस योजना के अनुसार प्राथमिकता दी जायेगी।

और एक महत्वपूर्ण मुद्दा यह है की,कोरोना काल में जिनका नौकरी धंदा बंद हुवा है,उसी परिवार को आर्थिक सहायता दी जायेगी।तथा उनके भरण पोषण के लिए उपरोक्त प्रयास किए जायेंगे।ऐसे घर में अगर बेटी का विवाह रूक गया है तो इसके लिए भी संगठन द्वारा विशेष प्रयास किया जायेगा।

व्हाट्सएप के लिए संपर्क
१) प.पू.लक्ष्मण बालयोगीजी,
नई दिल्ली

73791 01763

२) विनोदकुमार महाजन
पुणे,महाराष्ट्र

83298 94106

हरी ओम्

निवेदन तथा लेखन : – विनोदकुमार महाजन ( अंतरराष्ट्रीय पत्रकार )

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!