
*तुम्हारे ही तलवार से तुम्हे* *मारेंगे…? वो ?*
✍️ २७२८
*विनोदकुमार महाजन*
⁉️⁉️⁉️⁉️
” उनका माईंड सेट ” पक्का है…
वो तुम्हे मारेंगे
चूनचूनकर मारेंगे
मौका मिलते ही मारेंगे
सबको मारेंगे
निती बनाकर ,
प्लैनिंग बनाकर मारेंगे
तुम्हारे तलवार से भी तुम्हे मारेंगे
आजतक यही होता आ रहा है
और तुम ?
झूटे मायाजाल में फॅंसकर , झूटे भाईचारे के चक्कर में फॅंसकर
उनकी संपूर्ण सहायता करते रहेंगे…
बोलो
फिर भी वो तुम्हे मारेंगे ही मारेंगे
इतिहास साक्षी है
जी हाँ
समय हाथ में आने तक इंतजार करेंगे
ठंडे दिमाग से शक्तिशाली रणनिती बनाएंगे
तुम्हे अजमायेंगे
तुम्हारे शक्ती का बारबार अंदाज लेंगे
समय प्रतिकूल रहेगा तो ?
भाईचारे की झूटी रणनिती बनाकर , साॅंग रचाकर , उपर से मिठी मिठी बाते करके
तुम्हारे खात्मे का अंदर ही अंदर प्लॅन बनाकर , समय का इंतजार करेंगे
जैसे ही समय अनुकूल होगा वो तुम्हे
खतम कर देंगे
तबाह कर देंगे
जी हाँ
एक बार नहीं सौ बार सोचो
यही उनकी असलीयत है
यही उनकै जीवन का अंतिम मकसद भी है
मारो ,काटो , नेस्तनाबूत करो..
संपूर्ण तबाह करो
मौका मिलते ही बरबाद कर डालो
याद करो … इतिहास
यही होता आ रहा है
सदियों से
और तुम ?
गहरी नींद में
सदियों से
क्योंकी जागना नहीं बल्की सोना ही हमारे जीवन का मकसद है
और समय आने पर भागना
भागो
भगौडे
और ?
आपस में बैर करना
एक दुसरे की टांग अडाना
जातिपाती में लडते झगडते रहना
और एक दिन नेस्तनाबूत होना
यही तुम्हारे नशीब में लिखा है
विनाश सामने दिखाई देनेपर भी मत जागो
कमाल का खून है यारों
विनाशकारी ठंडा खून
और विनाशकारी आपसी आंतरीक कलह
तुम्हे मिठी मिठी बाते करके ,
ठंडे दिमाग से
तुम्हारी ही तलवार से
वो तुम्हे मारेंगे
और तुम कुछ भी नहीं कर सकोगे
बेबस , लाचार , हीन, दीन बनकर उनके सामने गिडगिडायेंगे
मृत्यू से बचने के लिये उनसे तुम हाथ जोडकर भीक मांगोगे
फिर भी वो तुम्हे नहीं छोडेंगे
बिल्कुल नही छोडेंगे
जागना है तो जागो
एक होना है तो एक हो जावो
अन्यथा…?
तुम्हारे ही तलवार से तुम्हारा और तुम्हारे पूरे खानदान का
अंत देखने के लिये
तैय्यार हो जाओ
आज बस्स् इतना ही
बाकी जागरण अभियान किसी अगले लेख में
तबतक के लिये
*हर हर महादेव!!*
🚩🚩🚩🚩🚩
