Wed. Sep 18th, 2024

हिंदुओं का जोश बढाना है !

Spread the love

हिंदुओं का जोश बढाना है !
✍️ २२०५

विनोदकुमार महाजन
———————————
हिंदुओं का उत्साह, आनंद
बढाने के लिए,
उनका जोश,जल्लोष
बढाने के लिए,
मरी हुई चेतना जगाने
के लिए,
अत्याचारी, आक्रमणकारी,
मुगल, अंग्रेजों द्वारा,
बनाई गई मानसिक गुलामी
की आदत छुडवाने के लिए,
मरा हुवा स्वाभीमान फिरसे
जगाने के लिए,
आजादी के बाद
” काले अंग्रेजों की ”
गुलामी से छुडवाने के लिए,
हम प्रखर राष्ट्रप्रेमी,
दिनरात मेहनत कर रहे है !
विविध माध्यमों द्वारा,
अथक प्रयास भी कर रहे है !

और…
मोदिजी – योगीजी जैसी
पवित्र आत्माएं भी,
हिंदुओं को
पुनर्जीवित कर रहे है !
उन सभी के चेतना
जगा रहे है !
मरा हुआ आत्मविश्वास
फिरसे जगा रहे है !
उन सभी का भविष्य सुरक्षित बना रहे है !

राममंदिर निर्माण , काशी विश्वनाथ, उज्जैन का पुनर्निर्माण, यह सभी कार्य तो,
सभी की मरी हुई चेतना
जगाने का ही कार्य है !
सभी की आध्यात्मिक शक्ति
भी बढा रहे है !
इसी माध्यम से सभी को
संगठित भी कर रहे है !

आर्थिक विकास द्वारा,
सभी को शक्तिशाली भी
बना रहे है !
सडक निर्माण, रेल निर्माण,
जैसे अनेक उद्योगों द्वारा,
राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का भी कार्य
तेजीसे आगे बढ रहा है !

तो हम सभी का,
सौ प्रतिशत हिंदुओं का
दाईत्व नहीं है ? की…
मोदिजी – योगीजी को भी
शक्तिशाली, ताकदवर बनाने का ?

सत्ता – संपत्ति के लालच में
” इधर उधर ” ,
भटकते रहेंगे तो ???
खुद का और हमारी अगली पिढी का भविष्य अंधकारमय ही रहेगा !
हमें और हमारी भावी पिढी को
कौन सुरक्षित करेगा ?
कौन आर्थिक संपन्न बनायेगा ?
कौन स्वाभीमानी जीवन देगा ?
हमारी मरी हुई चेतना कौन जगायेगा ?

एक बार नहीं, बल्कि सौ बार
सोचो,बारबार सोचो !
और…?
हमें सत्तर सालों तक ( ??? ) ,केवल और केवल,फँसाने वालों का साथ छोडिए !
संपूर्णतः !
सदा के लिए !

और आजीवन ,
मोदिजी – योगीजी का ही साथ देने का,
वचन देते है !
तथा उन्हीं के आदर्श सिध्दातों का स्विकार करने की
कसम भी खाते है !

क्या मैं गलत तो नहीं लिख
रहा हूं ना ?
बिल्कुल सही लिखा है ना मैंने ?

तो ? आत्मचेतना जगाओ !
और हमारे ?
” आत्मचेतना, समाजचेतना
जगाओ अभियान में बढचढकर
सहभाग लिजिए ! ”

” खुद जागो,सभी को जगाओ !
संपूर्ण देश को जगाएंगे,
सभी की आत्मचेतना जगाएंगे !”

” नवराष्ट्र निर्माण के ” ,
दिव्य संकल्प को ?
तेजीसे आगे बढायेंगे !!!

हर हर महादेव !
🙏🙏🙏

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!