Wed. Dec 11th, 2024

साधुसंतों के देश में !

Spread the love

साधुसंतों के देश में, अब ऐसा नहीं चलेगा !!!
✍️ २१७८

विनोदकुमार महाजन

🚩🚩🚩🚩🚩

साधुसंतों के इस देश में,
कुछ लोगों के लिए,
” मदर,फादर,चादर ” चलते है !
मगर विश्वकल्याणकारी,सभी के हितकारी, बहुसंख्यक हिंदुओं के देश में, हिंदु साधुसंत नहीं चलते है !

आखिर ऐसा क्यों ?
साधुसंतों के इस पवित्र भूमि पर, देवीदेवताओं के इस देश में ,साधुसंतों से ही नफरत क्यों ?

मगर अब ऐसा नहीं चलेगा !
साधुसंतों से नफरत करने वालों को,साधुसंतों के खिलाफ गलतफहमियां फैलाने वालों के विरूद्ध…
अब ईश्वरी सिध्दांतों के अनुसार ही उत्तर दिया जायेगा !

जैसे ?
योगीबाबा !
और आदर्श योगीराज !!

और इसी तरह से,संपूर्ण देश में भी,बेईमान, गद्दारों को तुरंत कानूनी सबक सिखाया जायेगा !
अत्याचारी, आक्रमणकारी,
” मदर,फादर,चादर ” वालों को उनके देशों में भगाया जायेगा !
( घुसपैठिए )

देखते है अब,
धधगते ईश्वरी तेज को ,ईश्वर भक्तों को,
कौन रोकता है ?

ईश्वर है रखवाला – साधुसंतों का !

हर हर महादेव
जय श्रीराम
हरे कृष्णा

🕉🚩🚩🚩🪷🪷

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!