Sat. Nov 9th, 2024

रामजी को काल्पनिक कहनेवाले जाहिल ?

Spread the love

रामजी को काल्पनिक कहनेवाले, जाहिलों का साथ ?
✍️ २१८४

विनोदकुमार महाजन
——————————–
हमारे आदर्श देवता,
श्रीराम !
जिसका हमारे ह्रदयस्थान पर हमेशा वास्तव्य रहता है !
इस रामनाम के सिध्दांतों की जीत के लिए, अनेक हिंदुत्ववादी, हमेशा मर – मिटने को भी तैयार रहते है !
कितना उच्च कोटि का प्रेम,श्रद्धा, विश्वास, भक्ति है लोगों के मन में ?
रामजी के प्रती ?
और हमारे ऐसे आदर्श को,
अगर कोई शपथपत्र देकर,
काल्पनिक पात्र कहेंगे,
वह भी न्यायालय में ?
तो…?
हमें अंदर ही अंदर भयंकर दुखदर्द ,पीडा,यातना, क्लेश तो
होंगे ही ना ?
हमारे ही देश में,हमारे ही आदर्शों पर हमले ?
सभी में एकसमान आत्मतत्व देखकर सभी धर्म – पथ – पंथों का आदर करनेवाले, सभी पर प्रेम करनेवाले,हम सुसंस्कृत समाज के लोग ,सुसंस्कृत समाज, सुसंस्कृत परिवार के ,सहिष्णु लोग…?
और हमपर, हमारे ही आदर्शों पर,हमारे ही आदर्श सिध्दांतों पर,कुठाराघात ?
आखिर कैसे सहेंगे ऐसा कुठाराघात ? और क्यों सहेंगे ?
ऐसे हैवानियत का जमकर विरोध तो होगा ही ना ?

और…?
हमारे ही कुछ गद्दार, जयचंद, चंद संपत्ति और सत्ता के लिए,
रामजी को न्यायालय में,शपथपत्र पर,काल्पनिक बताने वाले,जाहिलों का साथ देते है ?
तो ऐसे हमारे ही जयचंद कितने जाहिल और गिरे हुए होंगे ?
सोचो तो जरा ?

आदर्श सिध्दांतों की रक्षा के लिए, मर – मिटने वाला हमारा आदर्श हिंदु समाज,
एक करोड़ ही क्या,एक हजार करोड़, अथवा दस हजार करोड़ भी मिलेंगे ना ?
तो उसको भी हाथ नहीं लगायेंगे !
जी हाँ !!!

और ये मरे हुए मन के स्वाभीमान शून्य लोग,रामजी को शपथपत्र देकर,काल्पनिक बताने वाले जाहिलों का साथ देते है ?
आज भी ?

दुर्देव है इस देश का !
ऐसी आदर्श, सिध्दांतवादी भूमि पर, आज भी ऐसे नमकहराम मिलते है ?
धिक्कार है ऐसे लोगों का !
त्रिवार धिक्कार है !

आज भी मैं ऐसे जाहिलों का साथ देनेवाले, अल्पमति लोगों को,नम्रतापूर्वक आवाहन करता हुं की,
रामजी को काल्पनिक बताने वालों का तुरंत साथ छोडो !
अभी,इसी वक्त !
और…?
रामराज्य लानेवालों का,माँ भारती और माँ धरती का स्वर्ग बनाने वाले,सिध्दांतवादी, साथीयों का,साथ दिजिए !

जय श्रीराम
हरी ओम्
🙏🙏🙏🕉🚩

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!