Fri. Nov 22nd, 2024

मनोजसिंह रावतजी का सरकार तथा लोगों को कोरोना संबंधी सुझाव

Spread the love

राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज सिंह रावत RSS प्रचारक जी ने इस आपदा की घड़ी में महाराष्ट्र सरकार से और दिल्ली सरकार से आग्रह किया हैं !!कि सभी व्यवहार बंद हैं , लाखों नौकरिया जा चुकी हैं ,समाज का जों ग़रीब हिस्सा हैं उनके लाले पड़ चुके हैं , मध्यम वर्ग का बड़ा बुरा हाल हों चुका हैं ! अमीरों कीं बात कुछ और हैं !! जाने अनजाने में उन पर भी अच्छा ख़ासा असर हो चूका हैं !! जान बचनी हैं यह सही बात हैं ,लेकिन समाज के हर हिस्से को सरकार ने मदद करनी चाहिए !! ग़रीब वर्ग और मध्यम आय वालो के सबसे बुरे हाल हैं , उसके लिए सरकारी सारे बिलो का भुगतान करना मुश्किल ही नहीं असम्भव हो गया हैं ,प्रचारक जी ने कहा कि इसके लिए सरकार को ठोस क़दम उठाने चाहिए !! इनकी आमदनी को देखकर जब तक करोना महामारी भारत देश से ख़त्म नहीं होती , आम जनता पर जो बिल का और सरकारी खातों में जमा करने वाले भुगतान का बोझ है उसे माफ़ कर देंना चाहिए !! सरकारें हर एक भारतीय रहवासी से किसी ना किसी बहाने से पैसों की उगवाई करती हैं !! अब सरकारो का दायित्व हैं की पुरे समाज को और देश के नागरीको को सम्भाले !! अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो मैं नगरिको को आवहान करता हूँ ,आप एक बार सड़क पर तो उतरे अपनी समस्या को लेकर ,सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करें ,अपनी तकलीफ़े सरकार तक पहुँचाए ! यही आप सब के लिए ,हम सब के लिए सरकार से अपना हक़ ले ! और अपने आप को बचाए !! वरना सरकार तो बैठी है हम सभी को चलाने के लिए ,जैसा चाहे वैसा नाचने के लिए !! इस घड़ी में हम सब को साथ आना ही होगा , वरना सिर्फ़ पछतावे की ज़िंदगी हम सभी के हिस्से में रहेगी !! आप सभी से हक़वजा आवहान है , आप इसे गम्भीरता से सोचे , अगर इसपर अभी इस वक्त हम सबने साथ खड़े होकर आवाज़ नहीं उठाई , तो आने वाला समय हम सबके लिए बहुत ख़राब आने वाला है , यह तय हैं !!

राष्ट्रीय संगठन मंत्री
विश्व हिन्दू वाहिनी
मनोज सिंह रावत
RSS प्रचारक
नागपुर महाराष्ट्र

संकलन : – विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!