Sun. Jan 18th, 2026
Spread the love

*पुराना घर छोडकर* *जानेवालों…*
✍️ २७६४

🚩🚩🚩🕉️

घर ? छोडकर जानेवालों ? वापिस लौट के आ जाना…
माँ भारती है तुम्हे पुकारती…

कोई अभाव से गया था
कोई धन के लालच से गया था
कोई तलवार के धार को डरकर गया था

तुम्हारा घर
पुराना घर
वैभवशाली घर
सत्य प्रेमीयों का घर
पशुपक्षीयों पर प्रेम करनेवालों का घर
इंन्सानियत का घर

लौट के आ जाना
दोस्तों
लौट के आ जाना

सनातन संस्कृती का आदर्श घर
ईश्वरी सिध्दांतों का असली घर
धरती माँ को स्वर्ग से सुंदर बनानेवाला घर

सोने की चिडिया वाला घर
संपूर्ण समर्पण भाव से संपूर्ण जगत को सुखी करनेवाला घर

स्वर्ग से भी सुंदर घर

मेरा तुम्हारा हम सभी का
ईश्वर का वरदान प्राप्त सुंदर घर

लौट के आ जाना मेरे दोस्त
पुराने घर में फिरसे आ जाना

हैवानियत को छोडकर
बुराईयों को त्यागकर
दौड के घर आ जाना

प्यार से मेरे गले लग जाना प्यारे

यही मानवी जीवन का
अंतिम सत्य है
ईश्वर निर्मित सृष्टी का यही सर्वांगसुंदर नियम है

*जय श्रीराम*

*विनोदकुमार महाजन*

🚩🚩🚩🚩🕉️

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!