Mon. Apr 7th, 2025

अंदर का ईश्वर

Spread the love

*ईश्वर कहाँ है ❓*
✍️ २६१७

ईश्वर कहाँ है ?
ईश्वर का धधगता तेज कहाँ है ??
वो तो हमारे अंदर ही है !?

ईश्वर का सारा चैतन्य , तेज , धधगती ज्वाला भी हमारे अंदर ही है !

फिर भी हम ? हतोत्साहित ,
गलीतगात्र , नामोहरम , तेजोहीन क्यों ?

क्यों ?? ❓⁉

राम भी हमारे अंदर है !
कृष्ण भी हमारे ही अंदर है !
धधगता नारसिंह भी हमारे अंदर है !
परशूराम भी हमारे अंदर ही है !

धर्म रक्षा के लिए
रावणदहन करनेवाले
राम अब बनना है !

मुरली की धून बजाने वाला , सुदर्शन चक्र धारी श्रीकृष्ण बनकर , सगामामा कँस , दुष्ट दुर्योधन , शकुनी जैसे अधर्मीयों का नामोनिशान ?
मिटाना है !
सदा के लिए !

धधगता लाव्हा बनकर , नारसिंह बनकर , उन्मादी , हैवानी हिरण्यकशिपु का भी संहार करना है !

सिध्दांतों के लिए , माता रेणुका का का भी…
सर …??? करनेवाला
चिरंजीव परशु धारी परशुराम भी बनना है !

धर्म संकट गहरा है !
अधर्म का अंधेरा भयानक है !
अधर्मीयों का उन्माद विनाशकारी है !
धरती माता भी पाप के भय से थरथर काँप रही है !
सजीव सृष्टि मुसिबतों में है !
सृष्टि चक्र भी असंतुलित है !
तो चलो ….
फिर से रामकृष्ण बनते है !
नारसिंह परशुराम बनते है !

कल्कि बनकर पाप का कलंक मिटाते है !
अधर्मीयों का नाश करके ,
ईश्वर की धरती फिर से खुशहाल बनाते है !

कृष्णशिष्टाई का समय समाप्त हुआ है !
” पांडवों का ” अज्ञात वास भी समाप्त हुआ है !

रामायण हुआ !
महाभारत भी हुआ !

अब घनघोर ” कलंकायन ”
होगा !
असुरों का मर्दन होगा !
रणकंदन ” भयंकर ” होगा !

भयमुक्त समाज होगा !
” रामराज्य ” फिरसे धरती पर आयेगा !
क्योंकि ??
अयोध्या में अब स्वयं राम
विराजमान हुए है !

जय जय श्रीराम !
जय जय श्रीकृष्ण !
नारसिंह भगवान की जय !
परशुराम की जय !

कल्कि भगवान की जय !!

*विनोदकुमार महाजन*

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!