Spread the love

मोदिजी से नफरत क्यों ??
✍️ २३८९

विनोदकुमार महाजन
( अंतरराष्ट्रीय पत्रकार )
——————————–

मोदी का सबकुछ
फ्री में खायेंगे !
घर , राशन , गैस सबकुछ
इनको मोदिजी देंगे !

और कुछ लोग ?
फिर भी मोदिजी से नफरत ही करेंगे !?

ये लोग ? मतदान ?
मोदिजी को …
नहीं करेंगे !?
विरोधियों को ही
मतदान करेंगे !
और उल्टा ?
मोदिजी को गाली भी देंगे !?
ऐसे कितने लोग है
हमारे देश में ?

हमारे भी ?
पराये भी ?

आखिर ऐसा क्यों ??

नमक××म , बेईमान ,गद्दार
लोग आखिर मोदिजी से इतनी नफरत क्यों करते है ?

और इसका आखिरी इलाज भी
क्या है ??

कौन बता सकेगा ?

मोदिजी द्वारा ,
देश को हर क्षेत्र में अनेक उंचाईयों तक ले जाने के बाद भी ?
राममंदिर निर्माण के बाद भी ?

चिल्लाचिल्लाकर मोदिजी को
जाहिर सभाओं में मतों का दान माँगना पडता है !?

और ये लोग ??
मोदिजी को गाली ही देंगे !?

तो ?
धन्य है हमारे देश के लोग ?
धन्य है हमारा लोकतंत्र ?
धन्य है हमारा गणतंत्र ?

और उपर से कहते है
सत्यमेव जयते !
असत्यमेव जयते चल रहा है सबकुछ ?
सत्यमेव जयते के देश में ??

सत्य की ऐसी की तैसी !!?

हे भगवान…
ऐसे लोगों को जरा सद्बुद्धि देना !!

मोदिजी इनको सोने का राजमहल भी देंगे ?
तो भी ऐसे जयचंद ?
मोदिजी को ही…
उल्टा ? चोर है…कहेंगे ??

ऐसा क्यों ?
और ऐसा कबतक चलता रहेगा इस देश में ?

सज्जनशक्तियों का सब्र जब छूटता है तब ?
क्रांति ही हो जाती है !!

जय श्रीकृष्णा

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

( ऐसे अनेक विषयों पर जल्दी ही मैं स्फुर्तीली अनेक विडिओ बना रहा हूं ! )

Translate »
error: Content is protected !!