Mon. Feb 17th, 2025

कमाल ही कमाल ??

Spread the love

कमाल की बात है ना ??
✍️ २५७९

🤔🙊🤦‍♂️🌞🤔

विश्व पटल पर
अनेक ख्रिश्चन राष्ट्र है
अनेक मुस्लिम राष्ट्र भी है
और बौध्द राष्ट्र भी है

मगर
संपूर्ण विश्व पटल पर
एक भी हिंदुराष्ट्र नही है ?
कमाल की बात है ना दोस्तों ??

और फिर भी हिंदू ?
गहरी निद्रा में सोया हुवा है ?
यह तो और भी कमाल की बात है ना ?

बहुसंख्यक हिंदू होकर भी
अनेक जटिल कानून बनाकर हिंदू चारों ओर से बाँधकर रखा है , जकडकर रखा है….

और दूसरों को चारों तरफ से उनका धर्म बढानी की खुली छूट दे रखी है….

और इसके खिलाफ शक्तिशाली और बुलंद आवाज उठाकर
बहुसंख्यक समाज को तुरंत न्याय दिलानेवाला ?
एक भी माई का लाल नही है इस देश में ?

चमकता तेजस्वी तारा ?

यह तो और भी भयंकर कमाल की बात है ना ?

केवल एक मत के आधार पर , संपूर्ण देश को गुमराह करके और अंधेरे में रखकर , किसीको प्रधानमंत्री बनाकर , यहाँ का लोकतंत्र बनाया गया….

यह लोकतंत्र आज भी पिढी दरपिढी एक ही खानदान येनकेन प्रकारेण चला रहा है
और हिंदू समाज भी ??
उसीको सरपर लेकर ,
नाच रहा है ?
भरभरके मतदान करके ,
वहीं एकमत वाला लोकतंत्र चला रहा है ??
है ना कमाल ही कमाल ?
सबकुछ कमाल ??
मुर्खता , अज्ञान , निद्रा की भी हद होती है !

समाप्ति की कगार पर खडा होकर भी जो समाज जागता नहीं है ?
उसे कौन बचायेगा ?
कैसे बचायेगा ?
ईश्वर भी ऐसे नतदृष्ट लोगों को कैसे बचायेगा ?

बात कडवी है मगर सच्ची है !
कोई माने ना माने , सच्चाई कोई जाने ना जाने….

मृतप्राय समाज को नवसंजीवनी भी कौन और कैसे देगा….?
सौ करोड़ बहुसंख्यक हिंदुओं के देश में….

हिंदुही कबतक अन्याय ,अत्याचार सहता रहेगा ?
अत्याचार की भी सीमा होती है….
ऐसी सिमाएं तो कब की खत्म हो चुकी है….

कबतक ….?
अंधा कानून…??
सहते रहना पडेगा ???
कबतक ?

जिस समाज के अंदर की
आग ,चेतना ही मर चुकी है ?
ऐसा समाज क्या ….
हिंदुराष्ट्र बना पायेगा ??

दिशाहीन समाज को

मृतप्राय समाज को नवसंजीवनी भी कौन और ?
कैसे दे पायेगा ??

कमाल ही कमाल !
सबकुछ हैरान कर देनेवाला कमाल !

हर हर महादेव !!

🙊🙊⁉❓🌞

विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!