Wed. Jan 22nd, 2025

बुजूर्ग पेंशन योजना

Spread the love

*सिनिअर सिटीजन पेंशन* *योजना ….*
✍️ २५७१

💰💰💰💰💰

महाराष्ट्र में
लाडली बहन योजना
बहुत ही लोकप्रिय हो गई !
और इसी योजना के कारण
महाराष्ट्र में युती सरकार को
रेकार्ड ब्रेक यश मिल गया !
इसमें बिजेपी की शक्तिशाली और तगड़ी रणनीति भी काम आ गई !

अब संपूर्ण भारत के लिए भी , अगले लोकसभा चुनाव के लिए , बिजेपी की जबरदस्त , बंपर और शक्तिशाली जीत के लिए तगड़ी रणनीति बनाना सख्त जरूरी है !

शायद मध्यावधि चुनाव की भी संभावना नकारी नहीं जाती है ! इसिलिए बिजेपी एक तगड़ी और सकारात्मक रणनीति बनाकर आगे बढती है तो ?
संभवतः ४०० पार का नारा भी संभव में बदलेगा !

इसके लिए पिछली बार जैसे
४०० पार का नारा नहीं देना चाहिए ! बल्कि
” कुछ एजेंडे ” गुप्त भी रखने चाहिए !
अन्यथा इसके विरोध में कुछ लोग
” समाज को प्रभावित करनेवाले नेरेटिव फैलाकर समाज मन को संभ्रमित करके , मतदान पर प्रभाव निर्माण कर सकते है ! ”

” शायनींग इंडिया ” की जैसी स्थिति बनी ऐसी स्थिति नहीं बननी चाहिए !

इसी विषयों को केंद्रित करके और आरएसएस के संपूर्ण सहयोग से आगे बढने की और यशस्वी होने की रणनीति मोदिजी बनाते है तो महाराष्ट्र की तरह बंपर जीत भी मिल सकती है !

महाराष्ट्र की तरह संपूर्ण देश के लिए भी लाडली बहन योजना को अंमल में लाना जरूरी है ! क्योंकि महिलाएं एक एक रूपये का महत्व भी जानती है और इसी कारण , महिलाओं को जो आर्थिक आधार देगा , उसीकी महिलाएं सदैव कृतज्ञ भी रहती है !
जैसे महाराष्ट्र चुनाव में हुवा !

ठीक इसी प्रकार से , साठ साल के आगे के जो भी बुजुर्ग है , मगर वह आर्थिक मुसिबतों में फँसे हुए है तो ?
ऐसे बुजुर्गों के लिए , एक विशिष्ट धनराशि देकर , उनके लिए एक पेंशन योजना आरंभ की जायेगी तो बुजुर्गों में भी एक नया जोश निर्माण होगा !
और सौ दो सौ रूपये के लिए दूसरों पर निर्भर रहने जैसे लांछन से उन्हें मुक्ति मिलेगी ! और उन्हें भी एक स्वाभिमानी जीवन जीने का हक मिलेगा !
और अनायासे ही वही बुजुर्ग कृतज्ञता भाव से वह योजना देने वालों को सपोर्ट करेंगे !

सुशिक्षित युवाओं के लिए भी ऐसी प्रभावशाली योजना लाने की जरूरत है !

देश का आर्थिक विकास तो हो रहा है ! अगर यह आर्थिक विकास हर एक जरूरत मंदों के जेब तक पहुंचेगा तो निश्चित ही कृतज्ञता भाव से वह समाज
पिछे खडा होगा !

देश में हर जगहों पर कम दाम में माध्यान्ह भोजन योजना भी प्रभावी हो सकती है ! जिसके कारण गरीब और जरूरत मंदों को खाना मिलेगा !

और एक विशेष महत्वपूर्ण बात यह है की , योजना चलाने वालों का भी नाम सभी को पता होना अनिवार्य है !
अन्यथा ? श्रेय और कोई दूसरा ही ले जायेगा !

मोदी सरकार इसपर जरूर विचार करेगी ऐसी आशा करता हूं !

रामराज्य में सभी सुखी , संपन्न होंगे ऐसी अपेक्षा !

जय श्रीराम !!

🚩🚩🚩🚩🚩

*विनोदकुमार महाजन*

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!