Wed. Jan 22nd, 2025

अधर्म का सर्वनाश ?

Spread the love

*अधर्म का नाश जरूर* *होगा…*
✍️ २५७०

🚩🚩🚩🚩🚩

धर्म की जीत तब होती है
जब….
अधर्म का संपूर्ण नाश हो जाता है !

तब हैवानियत की हार भी होती है !
भयावय और उन्मादी आसुरीक शक्तियों की भी हार हो जाती है !
हाहाकारी , उपद्रवी राक्षसी शक्तियों का संपूर्ण संहार हो जाता है !

पशुपक्षियों को भी अभय मिलता है और उन्हें निसर्गदत्त जीने का ईश्वरी अधिकार भी प्राप्त हो जाता है !

खुशहाली , आजादी , संपन्नता आ जाती है !
मानवता की जीत होती है !
कामधेनु स्वरूप गौमाता के आशिर्वाद से पृथ्वी निवासी संपूर्ण मानवसमुह सुखी , संपन्न , व्याधीमुक्त , आनंदित हो जाता है !
सुसंस्कारित पिढी तय्यार हो जाती है !

और धरती का स्वर्गीय आनंदी माहौल बन जाता है !

अब का , वर्तमान समय
*युगपरिवर्तन*
का समय चल रहा है !
और परिवर्तन सृष्टि का नियम भी है और जब भयावय सामाजिक उग्रता बढती है तो ईश्वरी इच्छा से ही युगपरिवर्तन हो ही जाता है !

आज समय करवट बदल रहा है !
क्योंकि….
संपूर्ण पृथ्वी पर अधर्म का घना अंधेरा छा गया है !
चारों ओर आसुरीक शक्तियों का भयावय साम्राज्य वायुगती से फैलता जा रहा है !
इसीलिए आज मानवता तो संकट में है ही , इसके साथ ही संपूर्ण मानवसमुह भी और संपूर्ण सजीव सृष्टि भी मुसिबतों में है !
सृष्टिसंतुलन भी दोलायमान है !

और आज…
इसी कारण से…
वायुमंडल में और धरती पर दृष्य अदृष्य रूप से ईश्वर तुल्य पवित्र , देवीदेवतास्वरूप , पावन आत्माएं
अधर्म के संपूर्ण नाश के लिए ,
हाथ में गुप्त शस्त्र और अस्त्र लेकर समय का इंतजार कर रहे है !

समय आते ही अधर्म पर भयंकर प्रहार किया जायेगा और हाहाकारी हैवानों का और हैवानियत का सदा के लिए अंत हो जायेगा !

और सभी के कल्याणकारी ईश्वरी राज्य की संपूर्ण रूप से , संपूर्ण धरती पर स्थापना की जायेगी !

क्या आपको यह असंभव लगता है ?
कपोल कल्पित लगता है !
गढी हुई काल्पनिक कहानी लगती है ?

तो आपको बस्स्…
और थोड़ा समय का इंतजार करना ही पडेगा !
क्योंकि समय बडा बलवान होता है !

*रामकृष्णहरी*

🚩🚩🚩🚩🚩

*विनोदकुमार महाजन*

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!