Wed. Dec 11th, 2024
Spread the love

क्या ? दुनिया का अंत ??
निश्चित है ???
✍️ २५४८

🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞

अगर कल्कि आयेगा तो ?
धरती का नब्बे प्रतिशत
पाप जलाकर राख कर
देगा ! ??
इसमें केवल पुण्यपुरूष ही बचेंगे ??

और अगर कल्कि
नहीं भी आयेगा तो भी
सुर्यदेव धरती के बढते
भयंकर तापमान ( ग्लोबल वार्मिंग ) से ? सजीव
सृष्टि को जलाकर भस्म
कर देगा ??

इसमें भी आश्चर्यजनक तरीकों से केवल और केवल पुण्यपुरूष ही बचेंगे !??

क्या सचमुच में , पापियों
का थोडे दिनों का
” खेला ” बाकी बचा है ???

ईश्वर भी आखिर कबतक सहेगा ??

असत्य जब ” खेला होबे ”
शुरू कर देता है तो ??
ईश्वर का ” खेला होबे ?? ”
तो ? अतिभयंकर ही
होगा ना ???

विनोदकुमार महाजन

🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!