Wed. Apr 16th, 2025

आपको क्या लगता है ?

Spread the love

पूछता है भारत ???

राहुल गांधी से दोस्ती करनेवाले
हिंदू , काँग्रेस के ही हिंदू सांसद ,
विधायक ,मंत्री इन सभी का
राहुल गांधी के भरीसंसद में ,
जाहीर तौरपर हिंदुद्वेष की
राजनिती पर क्या कहना है ??
क्या वह सभी हिंदू राहूल गांधी का और काँग्रेस का साथ जीवन भर के लिए छोड देंगे ???

और सत्तालालची हिंदू राहुल
का साथ नहीं छोडेंगे तो संपूर्ण
हिंदुप्रेमी भारतीय समाज और
विश्व का संपूर्ण हिंदू आजीवन
राहूल गांधी का और स्वार्थांध
हिंदू जयचंदो का बहिष्कार ही करेंगे !

और इसमें गलत भी क्या है ??

पूछता है भारत !??

मैं स्वयं इसी विषय पर हर गली ,गाँव ,शहर ,नगरों में
चौतरफा समाज जागृती अभियान तेज कर रहा हूं !

सबसे पहले मैं , संपूर्ण देश में , अनेक जनजागृति प्रभावी माध्यमों द्वारा , हिंदुओं का मतदान सौ प्रतिशत बढाने का
प्रयास तेज करूंगा !
कानूनी तरीकों से , हर गली ,गाँव , शहरों में मतदाता जागृति अभियान तेज करूंगा !

बोगस मतदान और नेरेटीव फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी तौर पर ही सख्त और कठोर हल ढूंढने का प्रयास करूंगा !
इसके लिए मोदिजी से , योगीजी से भी मिलूंगा और मेरी अनेक यशस्वी योजनाएं भी उन्हें बताऊंगा !

आप सभी का
और विशेषत: सभी हिंदुत्ववादी ,सभी मानवतावादी , सभी हिंदुप्रेमी संघटनाओं का भी मुझे साथ और संपूर्ण सहयोग चाहिए ही चाहिए !

आप सभी का निस्वार्थ प्रेम भी चाहिए !

मिलेगा ? बोलो ??
आशा करता हूं !!

हर हर महादेव !!

विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!