Fri. Apr 11th, 2025
Spread the love

मोदी योगी के युग में
हिंदुओं का अंगार जाग गया
अब यही अंगार
अधर्मीयों को जलायेगा
सारे के सारे मंदिर भी
वापीस आयेंगे
सदीयों के पापों के निशाण
मिट जायेंगे
हर गली गाँव शहर का भी
शुध्दीकरण होगा
आक्रमणकारीयों के , अत्याचारीयों के
खुनी ,हत्यारों के नाम बदलकर
पापीयों का नामोनिशाण मिटाकर
फिरसे गौरवान्वीत , गौरवशाली
भारत राष्ट्र बनेगा
अब ये हिंदुराष्ट्र बनेगा
अखंड भारत भी बनेगा
विश्वगुरू भारत भी बनेगा

हमारे ही आँखों के सामने
नामुमकीन भी मुमकीन में बदलेगा
मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास

क्योंकी हम ?
तेजस्वी ईश्वर पुत्र है
क्योंकी हम ?
माँ भारती के तेजस्वी पुत्र है
अशक्य ही शक्य करनेवाले
हम भारतीय है
हम हिंदू है

इतिहास साक्षी है
और अब हमें तो ?
ईश्वरी कृपा से
दो लाल मिले है
मोदिजी और योगीजी
तो ?
असंभव कुछ भी नहीं है

हर हर महादेव

विनोदकुमार महाजन
पत्रकार
🙏🕉🚩👍

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!