*रामराज्य कैसे आयेगा ?*
*कौन लायेगा ?*
✍️ २४४३
*विनोदकुमार महाजन*
🕉🚩🕉🚩🕉🚩
रामराज्य कैसे आयेगा ?
कौन लायेगा ?
वैसे तो राम पृथ्वी पर अब प्रत्यक्ष अवतरित हुए है !
विशेषत: भारतभूमि में !
और अयोध्या में !
मतलब रामराज्य तो आरंभ हो ही गया है !
मगर और भी अनेक महत्वपूर्ण कार्य बाकी है !
जो रामराज्य के लिए अभिप्रेत है !
जैसे ?
जैसे…
१ ) हिंदुराष्ट्र की घोषणा !
२ ) हिंदुओं पर सख्ती से थोपे गये अत्याचारी कानून तुरंत हटाना !
३ ) गली ,गाँव , शहरों के आक्रमणकारियों के अत्याचारीयों के नाम एकसाथ तुरंत हटाकर सनातन संस्कृति पूरक नाम घोषित करना !
४ ) शिक्षा प्रणाली में बदलाव करके तुरंत धार्मिक शिक्षा प्रणाली तथा धर्म ग्रंथों पर आधारित शिक्षा प्रणाली आरंभ करना !
५ ) फिरसे हर नगर ,गांव में संस्कृति संवर्धक गुरूकुल का आरंभ करना !
६ ) हर एक जाती – धर्म के लिए समान न्यायप्रणाली आरंभ करना !
७ ) अनेक विषयों पर तज्ञ व्यक्तियों द्वारा तथा गुणवत्तापूर्ण महात्माओं द्वारा सामाजिक सौहार्द तथा सामाजिक परिवर्तन द्वारा सुसंस्कृत समाज निर्माण के लिए निरंतर और कानूनी तौर पर प्रयास जारी रखना !
८ ) स्वर्ग से आनेवाली साक्षात कामधेनु गौमाताओं की हत्याएं तुरंत रोकना तथा गौहत्यारों को कठोर कानून द्वारा तुरंत दंडित करना !
यह कार्य तुरंत फलद्रूप नहीं हो सकेगा ! मगर तीव्र इच्छाशक्ति और अथक प्रयासों द्वारा सफल हो सकता है !
इसके लिए विस्तृत तथा व्यापक निती बनाकर ,हर कदम निर्णायक साबित करना होगा !
विशेषत: चैतन्यशून्य तथा मरे हुए समाज के प्रती फिरसे चैतन्य जागृती अभियान तेज करना होगा !
राष्ट्रीय तथा वैश्विक स्तर पर ईश्वरी सिध्दांतों पर आधारित सत्य सनातन धर्म और संस्कृति का महत्व जनमानस तक पहुंचाना होगा !
जैसे….
१ ) हरदिन संसद में , हर विधानसभा में इसपर विस्तार से उपाय योजना आरंभ करनी होगी !
२ ) जनमानस को सक्रिय बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं को अमल में लाना होगा !
३ ) इसके लिए राष्ट्रीय तथा विश्वव्यापक सक्रिय कार्यकर्ताओं की फौज बनानी होगी !
४ ) हर गली , गाँव ,शहरों में समाज जागृती अभियान के लिए , प्रभातफेरी निकालना ! जिसमें रामधून का विशेष महत्व रहेगा !
५ ) अनेक प्रतिभासंपन्न लेखकों को प्रोत्साहित करके अनेक भाषाओं में इसी विषय पर विस्तृत तथा चिंतनशील किताबें लिखकर प्रकाशित करना !
६ ) अनेक सांस्कृतिक तथा सामाजिक फिल्मों के निर्माण द्वारा समाज जागृती अभियान तथा समाज चेतना जागृती अभियान तेज करना !
७ ) सोशल मीडिया , अखबार , टिवी चैनलों को इसीलिए प्रोत्साहित तथा प्रेरित करना !
८ ) भजन किर्तनों द्वारा , प्रवचनों द्वारा समाज को जागृत करना !
९ ) समाज की मरी हुई चेतना फिरसे जगाने के लिए विस्तार से अनेक योजनाएं शासकीय तौर पर अमल में लाना !
साथीयों…
यह युगपरिवर्तन की महत्वपूर्ण घडी है ! और ऐसे घडी के हम महत्वपूर्ण साक्षीदार भी है !
और नवनिर्माण के महत्वपूर्ण भागीदार भी है !
शायद खुद ईश्वर ने भी हमें इसी महत्वपूर्ण कार्य को सफल बनाने के लिए ही धरती पर भेजा होगा !
और हमारे लिए प्रत्यक्ष प्रमाण ? अब तो रामजी भी अवतरित हुए है !
संपूर्ण विश्व में रामनाम का जयघोष हो रहा है !
तो….??
चलो नवयुग की ओर बढते है !
रामराज्य की ओर बढते है !!
मगर…
इसके लिए हमें
अगले लोकसभा चुनाव में
संबंधित राजकीय पक्ष को
बहुमतों से चुनना होगा !
इसके लिए भी व्यापक रणनीति बनाकर विस्तृत तथा व्यापक और देश के कोने कोने में जनआंदोलन खडा करना ही होगा !
इसबार…?
चारसौ पार ….!
की केवल घोषणा न देकर
यशस्वी रणनीति बनाकर अमल में लानी होगी !
उसके बाद ?
रामराज्य को कौन रोक सकेगा ?
मुझमें भी राम ! तुझमें भी राम !
मैं भी राम ! तु भी राम !
राम राम !!
*जय श्रीराम !!*
*सिताराम !!*
🕉🚩🕉🚩🕉🚩