Wed. Dec 11th, 2024

बहुसंख्यक हिंदुओं के देश में रहकर भी ?

Spread the love

बहुसंख्यक हिंदुओं के देश में रहकर,हिंदुओं से नफरत क्यों ?
✍️ २२२७

विनोदकुमार महाजन

😡😡😡😡😡😡😡

यह देश बहुसंख्यक हिंदुओं का देश है ! और कुछ लोग बहुसंख्यक समाज में रहकर ,उनके खिलाफ ही षड्यंत्र करते है ! उन्हें ही बदनाम करते है ! उनके देवीदेवताओं पर अभद्र टिप्पणी करते है !उन्हींसे नफरत करते है !
हिंदुओं को ही समाप्त करने की जहरीली भाषा बोलते है !

क्या यह यथोचित तथा न्यायसंगत है !
और मतों के लाचार, हमारे ही कुछ लोग,ऐसे नमकहराम, बेईमान लोगों का साथ देते है तो , क्या सचमुच में यह लोकतंत्र है ?

हम हिंदु सहिष्णु जरूर है !
सभी पर प्रेम करनेवाले !
सभी से अच्छा रीश्ता निभाने वाले !
सभी धर्मों को ,सभी मत – पंथों को सहर्ष स्विकारने वाले !

फिर भी हिंदुओं से नफरत, बैर, द्वेष भाव क्यों ?

मगर अब ऐसा नहीं चलेगा !
कानून के दायरे में रहकर ,हर एक अन्याय – अत्याचार का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा !

मोदिजी की तरह !!
योगीबाबा की तरह !!

बहुत हो गये अबतक
तुम्हारे अन्याय – अत्याचार !
अब हम मूकदर्शक बनकर,
अन्याय – अत्याचार नहीं सहेंगे !

क्योंकि यह राज ?
मोदी – योगी का राज है !
इसीलिए अब,अन्याय – अत्याचार का जमाना गया है !

और ?
अब रामराज्य आ रहा है !
अयोध्या में अब साक्षात रामजी आकर बसे है !
तो अब ?
रामराज्य को कौन रोकेगा ?

जय जय श्रीराम
हर हर महादेव

🚩🚩🚩🚩🚩

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!