Sat. Nov 23rd, 2024

आखिर डर क्यों लगता है ???

Spread the love

हिंदुस्थान में आखिर डर क्यों लगता है ?
✍️ २१४७
——————————-
एक बात सचमुच में मेरे समझ में नहीं आती है की…
आखिर ऐसी क्या बात है की,
हिंदुस्थान में रहकर, यहाँ पर अब्जों रूपये कमाकर,ऐशोआराम की जींदगी जीकर भी,…” कुछ ” लोगों को आखिर…हिंदुस्थान में रहने का डर लगता ही क्यों है ?
बडी विचित्र और कमाल की बात है ये तो !
दूसरी एक महत्वपूर्ण बात…हिंदुस्थानीयों ने भरभरकर प्रेम देकर भी,अनेक प्रकार की सुविधा देकर भी…” कुछ लोग ”
आखिर… पाकिस्तान जींदाबाद के नारे क्यों लगाते है ?
बडी विचित्र बात है ?

जिन्हे सचमुच में हिंदुस्थान में रहने का डर लगता है …
” वह सभी लोग ”
अथवा, हिंदुस्थान का खाकर,
पाकिस्तान जींदाबाद के
नारे लगाते है….
उन सभी को तुरंत पाकिस्तान को जरूर भेजना ही होगा !
और ऐसा कानून भी विनाविलंब बनाना ही होगा !
आज की पाकिस्तान की भयंकर बुरी हालत में…और वहाँ की दयनीय स्थिती देखकर,
उन सभी को पाकिस्तान में जाने के बाद…
हिंदुस्थान और हिंदुस्थानीयों का
असली प्रेम भी समझ में आयेगा,और हिंदुस्थान से प्रेम भी लगने लगेगा !
और पाकिस्तान के हालत देखकर, पाकिस्तान में रहने का ही उल्टा डर लगने लगेगा !
और पाकिस्तान में रहने के बाद,
पाकिस्तान जींदाबाद के नारे लगाने के बजाए…
हिंदुस्थान जींदाबाद के नारे लगाने में ही
” उन सभी को “आनंद मिलेगा !

इसिलिए सरकार से मेरा अनुरोध है की,ऐसे लोगों को तुरंत पाकिस्तान भेजने का कानूनी बंदोबस्त किया जाए !
ताकी ऐसा करने से,हिंदुस्थान का माहौल भी तुरंत सुधरेगा !
और देश का अराजक भी तुरंत समाप्त होगा !

सरकार ऐसा प्रयोग करके जरूर सत्य अजमा सकती है !
इसके लिए एक शर्त भी रखनी होगी की,हिंदुस्थान छोडकर पाकिस्तान जानेवालों को फिरसे हिंदुस्थान में वापीस आने की आजीवन पाबंदी होगी !

मित्रों,
आपके क्या विचार है ?
मंजूर ? या नामंजूर ?
बहुमत से बोलना तो पडेगा ही !

बोलो,
हिंदुस्थान जींदाबाद !
भारत माता की जय !!
वंन्दे मातरम् !!!
————————-
विनोदकुमार महाजन,
क्रांतिकारी पत्रकार

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!