Wed. Sep 18th, 2024
Spread the love

प्रत्येक हिन्दू को यह शपथ लेनी चाहिए कि वे –

१ ) हम कसम खाते है की,
हर मंगलवार या शनिवार को,हम जहाँ भी होंगे,वहाँ के नजदिकी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा और हनुमान जी की आरती करेंगे।

२ ) अपने आराध्य देवी-देवताओं का अपमान न सहेंगे।

३ ) अपने देवी-देवताओं के विषय में न कोई उपहास, न कोई छोटी बात करेंगे और न सहेंगे।

४ ) देवी-देवताओं के चित्रों वाली सामग्री जैसे कि कैलेण्डर/धूप-बत्ती/समाचार पत्र आदि न लेंगे और न किसी को देंगे। ताकि प्रयोग होने के पश्चात हमारे आराध्यों के चित्र कूड़े में न जाएं। यदि आपके पास ऐसे कुछ चित्रादि हैं तो उनके उचित निस्तारण के लिए आप उन्हें जल में प्रवाहित कर दें।

५ ) हमारे पूर्वजों ने कई सौ वर्षों की दासता में यातनाएं सह कर भी अपने धर्म से समझौता न किया…अपने पूर्वजों के प्रयास/बलिदान को व्यर्थ न जाने देंगे।

६ ) सोमवार/मङ्गल वार/गुरूवार/शनिवार/चतुर्थी/षष्टी/अष्टमी/एकादशी/द्वादशी/त्रयोदशी/पूर्णिमा/अमावस्या को किसी भी एक दिन मन्दिर जाने का नियम अवश्य बनाइये।

८ ) देशविदेशों में हमारे त्यौहार बडे धुमधाम से मनाएंगे।

९ ) स्मरण रखिये हम सभी महा तेजस्वी सप्तऋषियों की संतान हैं और उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलना ही हमारा परम कर्तव्य है।

१० ) हम सभी सृष्टि निर्माता ईश्वर की तेजस्वी, ओजस्वी और शक्तिशाली संतान है।इसीलिए ईश्वर ने बनाए हुए आदर्श धर्म ग्रंथों के रास्तों से चलकर और आदर्श सिध्दांतों का स्विकार करके,हम सभी हमारी धर्म ध्वजा विश्व के कोने कोने में लहराने के लिए दिनरात प्रयास करते रहेंगे।

११ ) हमारे धर्म को बदनाम करने वालों के खिलाफ समाज जागृती हेतु हम विस्तृत अभियान चलाएंगे और हमारे धर्म के खिलाफ बोलने वालों का आजीवन बहिष्कार करेंगे।

१२ ) हम कसम खाते है की, हमारे धर्म रक्षा के लिए हम तन,मन,धन से समर्पित होकर
सेवाभाव से कार्यरत रहेंगे।

हर हर महादेव
जय जय श्रीराम

सनातन धर्म की जय हो ✊🏼

विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!