Thu. Apr 17th, 2025

फर्जी नामवालों पर कानूनी कारवाई हो

Spread the love

आजादी के बाद का एक राजकीय पार्टी का महाभयंकर पाप,आजादी के बाद,जितने भी महाभयंकर पाप करके,संपूर्ण देश को और देशवासियों का गुमराह किया है…उसकी संपूर्ण कानूनी जांच हो और गुनहगारों को राष्ट्रद्रोही घोषित करो।
राष्ट्र द्रोह के कानून पर सुप्रीम कोर्ट अगर केंद्र सरकार को जानकारी माँगती है तो…
इस पार्टी के अत्याचारों को भी सुप्रीम कोर्ट ने उजागर करना चाहिए…इसके साथ हि पूराने सभी अत्याचारी कानून हटाने की भी मांग होनी चाहिए।
इसके साथ ही हिंदुओं के फर्जी नाम धारण करके देश को गुमराह करनेवालों पर भी सख्त कारवाई की जाए।
हिंदु देवीदेवताओं को बदनाम करनेवालों को भी कडी कानूनी सजा हो।
चुनाव में फर्जी एक्सिडेंट करके वोटों के लिए जनता के भावनाओं के साथ खेलनेवालों पर,फ्री का लालच देकर चुनाव में अफरातफरी करनेवालों पर भी कानूनी तौर पर पाबंदी हो।क्योंकी यह सब देश को और देशवासियों को गुमराह करके,देश में अराजकता फैलाकर,राष्ट्रद्रोही तथा सैतानी शक्तियों को बढावा देने का कार्य तेजीसे बढा सकते है।
सुप्रीम कोर्ट इस विषय में जरूर हस्तक्षेप करके,देश को न्याय देने के लिए आगे आयेगा ऐसी आशा करते है।

विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!