Mon. Sep 16th, 2024

पशुपक्षियों का कत्ल बंद करो,उनका श्राप भयंकर होता है

Spread the love

जापान में सुनामी आने के बाद एक रिसर्च हुवा था
बहोत सारी माथा पचि के बाद जापान के वैज्ञानिक की टीम ये निष्कर्ष पर पहोंची थी
की जब कोई भी पशु पक्षी की कत्ल होती है और उनकी चीख जो ब्रह्मांड में जाती है उससे एक नेगिटिव एनर्जी चारो और फैलती है और कत्ल खाने में उनकी खून की नदियां बहती है उससे धरती पे भी बुरा प्रभाव पड़ता है और वो खून और हड्डियां का ढेर में से खून जमीन में अंदर तक जाता है जो पाताल तक जाता है
ये सारी नेगिटिव एनर्जी मिलकर प्रलय की वजह बनती है
समुंदर में खाने के शौकीनों की वजह से जलचर प्राणी जिसमे मछलियों और दूसरे समुंदर के प्राणियो का आधुनिक तरीके से पकड़कर वध किया जाता है उससे पानी का बहाव धरती की और यानी किनारे की और तेजी से आता है और वो भरती के मौजे 150 से 400 मीटर की ऊंचाई तक उछलकर किनारे में बसे लोगो की कॉलोनी और बस्तियो को तबाह करता है
कुदरत के कानून से बहोत ज्यादा छेड़खानी खाली मानव जाति के लिए ही नही समग्र जीव श्रुष्टि को तकलीफ दायक हो जाती है
अभी भी इसमे वक्त है कानून उसमे मदद करेगा लेकिन सेल्फ डिसिप्लिन यानी स्वयं शिस्त से जन आंदोलन बदलाव हो सकता है
शुरू खुद से करेंगे तो पीछे बहोत सारे लोग जुड़ जाएंगे

अहिंसा परमो धर्म ये होता है

 

संकलन : – विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!