*पूछ ले मन को एक सवाल !*
✍️२६९३
❓⁉❓⁉❓
अरबों रूपये कमाएं ?
मगर ? ईश्वर का , सनातन धर्म का , हिंदू धर्म का , मानवता का शून्य कार्य किया तो ?
वह अरबों रूपये किस काम के ?
पूछ ले अपने मन को सवाल !
उल्टा एक टूटीफूटी झोपडी में रहकर भी , दालरोटी खाकर भी ? निरंतर परमात्मा का कार्य किया ?
यही असली मानवी जीवन है !
पूछ ले मन को सवाल ?
पैदा हुवा और किडेमकौडे जैसा निरर्थक जीवन जीकर मर भी गया ?
क्या यहीं मानवी जीवन है ?
पूछ ले अपने मन को सवाल !
ईश्वर निर्मित वैदिक सत्य सनातन हिंदू धर्म की जय हो !
गंगामाता , गौमाता , गीतामाता , तुलसीमाता ,
लक्ष्मीमाता की त्रीवार जयजयकार हो !
🕉🚩🕉🚩🕉
*विनोदकुमार महाजन*