Wed. Jul 30th, 2025

व्हाट्सएप ? ( क्या चल रहा है ?? )

Spread the love

*परदेशी व्हाटस्अप ?*
*बंद करो मोदिजी ??*

✅✅✅✅✅

आज संपूर्ण समाज मनपर सोशल मीडिया का स्थान सर्वोच्च स्थान पर है !

मगर सोशल मीडिया के अनेक प्लैटफोर्म के लिए हमें अनेक बार विदेशी शक्तियों पर ही निर्भर रहना पडता है ! और इसिके कारण हमें अनेक बार अपमानित भी होना पडता है , अथवा कटू अनुभवों का भी सामना करना पडता है !

ऐसी ही एक घटना मेरे चीर परीचीत , गुरूतुल्य , ऋषीतुल्य और महान तपस्वी कृष्णभक्त , जिनका सोशल मीडिया पर काफी अच्छा होल्ड है और देशविदेशों में जिनका नाम भी काफी उंचा है ! तथा सनातन धर्म के वैश्विक संगठन के लिए भी उनका योगदान महत्वपूर्ण है !
मोदिजी तथा देवेंद्र फडणवीस जी जैसे महात्माओं से भी उनके रिश्ते अच्छे है ,
ऐसे पुणे में रहनेवाले पुण्यात्मा श्री.नरेंद्र त्रिपाठी जी , जिन्होंने मुझे , उनके अंतरराष्ट्रीय संगठन के लिए , बडे ही विश्वास से एक बहुत ही बडा अंतरराष्ट्रीय पद भी दिया है ,
उनके साथ भी , सोशल मीडिया का ऐसा ही कटू अनुभव हुवा !

इसीलिए ऐसे समाजहितकारी महात्मा बहुत दुखी हो गये !

सनातन धर्म और संस्कृति के वैश्विक उत्थान के लिये , बढती उमर में भी देवेंद्र त्रिपाठी जी सदैव , चौबीसों घंटे जागृत तथा उत्साही रहते है !
भगवान श्रीकृष्ण उनकी , सनातन धर्म के प्रति , अंदर की चेतना सदैव जागृत रखते है !

भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अत्यंत प्रेम , स्नेह तथा अपार एकरूपता रखने वाले नरेंद्र त्रिपाठी जी जैसे महात्माओं को भी विदेशी सोशल मीडिया द्वारा , अपमानित किया जाता है तो ? उनके अंदर आत्मक्लैश तो होंगे ही ना ?
अंदर पीडा तो होगी ही !

व्हाट्सएप पर उनके समाज जागृति तथा हिंदू धर्म जागृति के लिए , अनेक देशविदेशों में व्हाट्सएप ग्रुप चलाये जाते है !

मगर व्हाट्सएप ने उनके साथ बहुत ही अन्याय किया है ! और व्हाट्सएप पर उनके निजी नंबर को बैन किया गया है !

इसकी नरेंद्र त्रिपाठी जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भी शिकायत की है !

ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप अचानक बैन करना यह अन्यायकारक भी है और हेतुपुरस्सर अपमानित करने जैसा भी है !

वास्तव में इतनी बढती उमर में नरेन्द्र त्रिपाठी जी को ,ऐसा कुछ करने की जरूरत ही नहीं है ! क्योंकि बहुत ही आरामदायक जीवन नरेंद्र जी व्यतीत कर सकते है !

क्योंकी उनके बेटे की अनेक आय.टी.कंपनियां देशविदेशों में मौजूद है !

फिर भी उनकी अंदर की चेतना , उन्हे शांत और स्वस्थ नहीं बैठने देती है ! और राष्ट्रहीत , समाजहीत , सनातन धर्म के प्रती उच्च श्रेणी की आत्मियता उनको बढती उमर में भी निरंतर प्रेरित और प्रोत्साहित करते रहती है !

इसिलिए मैं मोदिजी को इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से एक महत्वपूर्ण नम्र निवेदन तथा आवाहन करना चाहता हूं की…

*अब सोशल मीडिया के लिए* *भी…*
संपूर्ण स्वदेशी प्लैटफोर्म उपलब्ध हो !
जिसमें सभी प्लैटफोर्म पर धर्म जागृति अभियान तथा समाज जागृति अभियान तेज किया जा सके !

और देशविदेशों में भी इसका डंका बजे !

नरेंद्र त्रिपाठी जी को यथोचित न्याय मिलेगा ऐसी भगवान श्रीकृष्ण के पवित्र चरणकमलों पर नम्रतापूर्वक प्रार्थना करता हूं !
स्वयं श्रीकृष्ण मेरी प्रार्थना का स्विकार जरूर करेंगे !

जय श्रीराम !!
जय श्रीकृष्ण !!
हरी ओम् !!
हर हर महादेव !!
वंदे मातरम् !!

🚩🚩🚩🚩🚩

*विनोदकुमार महाजन*
अंतरराष्ट्रीय पत्रकार
तथा
अंतरराष्ट्रीय प्रभावी हिंदू संगठक !

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!