Wed. Apr 16th, 2025

कहाँ से वो आयेगा ??

Spread the love

*कहाँ से आयेगा वो ??*
✍️ २६२१

🚩🚩🚩🚩🚩

अब ,
हिंदुराष्ट्र निर्माण के लिए
बहुत बडे ” धमाके की ”
सख्त जरूरत है !
अखंड भारत निर्माण के
लिए भी शक्तिशाली
” धमाकेदार ” व्यक्तित्व की भी सख्त जरूरत है !

केवल घोषणाबाजी और
स्वप्नरंजन से कुछ भी
साध्य नही होगा !⁉
कुछ भी हासिल नही होगा !!

चर्चा पे चर्चा
लोकसभा में चर्चा
राज्यसभा में चर्चा
अखबार में चर्चा
टिव्ही पर चर्चा
सोशल मीडिया पर चर्चा
जनमानस में चर्चा
इससे हल कुछ भी
नहीं निकलेगा !

” तबतक जहरीला साँप ”
गुप्त रूप से अपनी शक्ति
शतगुना बढायेगा !
और
” उसे जो चाहिए…🐍🐍
वह…सबकुछ ❓”
हासिल करेगा !
करके ही रहेगा !

आजतक का ” उसका ”
यही इतिहास है और इतिहास में
” इसकी ” अंतिम काट भी
बहुत कम दिखाई देती है !

तेजीसे सख्त और कठोर कदम ही ” इसकी ! ”
अंतिम तथा यशस्वी
काट है !

इसिलए ,
अब देश को चाहिए ?❓
धमाकेदार व्यक्तित्व ?
धमाकेदार नेतृत्व ?
धमाकेदार कर्तृत्व ?

जो असंभव को संभव में
बदल देगा !??

अब चाहिए केवल और केवल
” एक ही माई का लाल ? ”
जो देश की दशा और दिशा बदल देगा !
विनाशकारी अराजकता को
भी एक ही फटके में ? ⁉
सदा के लिए मिटा देगा ??

गद्दार , बेईमान जयचंदों को भी सदा के लिए , मिटा देगा ⁉❓⁉

कौन है वो ? कहाँ है वो ??
कहाँ से आयेगा वो ???

🕉🚩🚩🚩🚩

*विनोदकुमार महाजन*

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!