Wed. Dec 11th, 2024

हिंदुराष्ट्र के लिए !

Spread the love

हिंदुत्ववादी साथीयों !
✍️ २१७९

विनोदकुमार महाजन

🚩🚩🚩🚩🚩🕉

प्यारे,
कट्टर हिंदुत्ववादी साथीयों !
आपका एक छोटासा प्रयास भी
हिंदुराष्ट्र निर्माण के लिए बहुत
मौलिक सिध्द हो सकता है !
निष्क्रियता छोडिए,
हिंदुत्व से नाता जोडिए !
मौन छोडिए,
हिंदुत्व का प्रचार – प्रसार करते रहिए !
दिन में पाँच दस लोगों को हिंदुत्व का महत्व बताते रहिए !
मित्रों में भी हिंदुत्व और हिंदुराष्ट्र बनाने की चर्चा किजिए !

अगर आप काफी व्यस्त भी है,
तो भी दिन में पाँचदस मिनट
हिंदुत्व जागरण के लिए दिजिए !
कम से कम हिंदुत्व जागरण के लिए छोटासा प्रयास तो किजिए !
हिंदुत्व के बारे में कुछ तो भी
जरूर बोलिए, लिखिए,
चर्चा कीजिए !

याद रखिए,
हिंदुत्व ही हमारे जीवन का तत्व है, सत्व भी है !
हिंदुत्व ही हमारी आन – बान – शान है !
हिंदुत्व ही इस देश का प्राण है !
हिंदुत्व ही हमारा – तुम्हारा, हम सभी का प्राण है !
हिंदुत्व ही सत्य है !
हिंदुत्व ही सत्य सनातन है !

जियेंगे तो हिंदुत्व के लिए ही जियेंगे !
हिंदुराष्ट्र निर्माण के कार्य को गती देने के लिए,
जागृत होकर आगे बढेंगे !
बढते रहेंगे !

फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, शेयर चाट,कू ऐप,यु ट्यूब जैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव हो जाईये !
जमकर हिंदुत्व का प्रचार – प्रसार किजिए !

मौन तोडिए,निष्क्रियता छोडिए !
जमकर हिंदुत्व से नाता जोडिए !
जय जय श्रीराम…
हर हर महादेव …
का बुलंद नारा
सारे आसमान में लगाईये !
हिंदुत्व से नाता जोडिए !

घर घर जाकर,
ताई – माई – आक्का – मावशी को जगाईए !
दादा – मामा – काका – भैया को भी हिंदुत्व से जोडिए !
आलस छोडिए, निद्रा त्यागीए !
एक छोटासा दीपक बनकर,
हिंदुत्व का प्रकाश फैलाईये !
एक दीपक से दूसरा दीपक जलाईये !

हमारा – तुम्हारा, हम सभी का प्यारा
हिंदुराष्ट्र बनाइये !

देश को चाहिए अब केवल
हिंदुराष्ट्र !
।। जयतु हिंदुराष्ट्र ।।

🚩🚩🚩🚩🚩🕉

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!