Mon. Sep 16th, 2024
Spread the love

*अध्यात्म किसे कहते है* ?
स्फुट ले : – २०२५
सौजन्य : – निलेश जाधव
संकलन : – विनोदकुमार महाजन

*अध्यात्म का मतलब आद्य आत्मा*
आत्मा की आवाज.
मेरे जैसा सभी में एकसमान आत्मतत्त्व देखने की समदृष्टि.
मेरे आत्मक्लेश ,दुखदर्द से सभी के आत्मक्लेश,दुखदर्द समझने का पवित्र चिंतन.
चिंता हराने वाला शास्त्र.

*अध्यात्म मतलब सभी के प्रती निष्पाप प्रेमभाव.*

*अध्यात्म मतलब सभी सजीवों के प्रति करूणा.*

*अध्यात्म मतलब खुद की वजह से किसी को भी पीडा न हो ऐसा शुध्द आचरण.*

*अध्यात्म मतलब वेद के साथ दूसरों की वेदना पढऩे का श्रेष्ठ साधन.*

*अध्यात्म मतलब खुद का कार्य इमानदारी और लगन से पूरा करना.*

*अध्यात्म मतलब खुद का और परिवार का सामाजिक सौहार्द रखना.*

*अध्यात्म मतलब निष्पाप जीवों पर,पशु-पक्षीयों पर शुध्द और पवित्र प्रेम करना.*

*अध्यात्म मतलब निरंतर निरपेक्ष सत्कर्म करते रहना.*

*अध्यात्म मतलब नि:स्वार्थ सेवाभाव से जीवन बीताना.*

*अध्यात्म मतलब सदैव कृतार्थ भाव से जीना.*

*अध्यात्म मतलब बिना अपेक्षा सभी को प्रोत्साहित करना.*

*अध्यात्म मतलब हर एक के साथ सद्भाव और सौजन्य का आचरण.*

*अध्यात्म मतलब ग्रंथ और संतों के संगत में निरंतर रहना.*

*अध्यात्म मतलब, समाज के प्रती सदैव कृतज्ञता पूर्वक रहना.और समाज के लिए कुछ आदर्श कार्य कर दिखाने कि इच्छाशक्ति रखना.*

*अध्यात्म मतलब जरूरत मंदों को यथाशक्ती आर्थिक अथवा शाब्दिक ,मानसिक सहयोग करना, आधार देना.*

*अध्यात्म मतलब खुद के साथ दूसरों का भी हीत हो ऐसी धारणा रखना.*

*अध्यात्म मतलब*
*सिधा*………
*सहज*……..
*सरल*………
*और*
*निर्मल* ……….
*होना – दिखना और आचरण करना.*

*अध्यात्म मतलब केवल पूजा – पाठ, प्रार्थना और भक्ती नही तो*……
*अध्यात्म मतलब पूजा – पाठ, प्रार्थना और भक्ती जैसी हमारी हर कृती में पावित्र्य रखना.*

*अध्यात्म मतलब राष्ट्रपुरुष और राष्ट्रीय संतों का सदैव स्मरण करना.*

*मतलब अध्यात्म का सही अर्थ होता है,सुबह से शाम तक,हर कर्म, कर्तव्य पारदर्शकता से निभाने का सरल और शुध्द मार्ग.*

अध्यात्म मतलब
आत्मा का परमात्मा से मिलन.
जीव का शीव से मिलन.
हरपल ,निरंतर सहज भाव में समाधी अवस्था.

हरी ओम्

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!