Thu. Oct 17th, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए ग्राम कारी में श्री विश्वनाथ आयुष अस्पताल तथा विश्वविद्यालय का भूमीपूजन संपन्न

Spread the love

श्री विश्वनाथ आयुष अस्पताल तथा श्री विश्वनाथ योग – आध्यात्म केंद्र का गांव कारी में भूमीपूजन संपन्न
———————————-
ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अब शहरों के साथ साथ ग्रामीण विकास भी अनिर्वार्य बन गया है।ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के हर निवासियों को हर प्रकार की सुविधा उत्पन्न हो और साथ ही रोजगार उपलब्धि भी हो सके…
इसी उद्देश्य से ….
गांव कारी ( बार्शी ) जि : – उस्मानाबाद, महाराष्ट्र में…अंतरराष्ट्रीय संत एवं महान तपस्वी तथा योगी,श्रध्देय श्री लक्ष्मण बालयोगी और अंतरराष्ट्रीय पत्रकार श्री विनोदकुमार महाजन द्वारा,दिनांक
२४/४/ २०२२ ,
श्री विश्वनाथ आयुष अस्पताल
तथा
श्री विश्वनाथ योग – आध्यात्म केंद्र निर्माण ,
अटलबिहारी कौशल विकास एवं उद्यमिता संस्थान निर्माण के लिए
भूमिपूजन किया गया।

कारी गांव तथा अडोस पडोस के अनेक ग्रामीणों को सभी प्रकार की हायटेक आरोग्य सुविधा तथा शिक्षापद्धति उपलब्ध हो,और साथ ही रोजगार उपलब्धि के साथ,आरोग्य संपन्न समाज का निर्माण हो, इसी उद्देश्य को सामने रखते हुए श्री बालयोगीजी तथा श्री विनोदकुमार महाजन जी ने यह संकल्प किया है।

साथ ही गांव में ही एक अतीशय पुरातन नारायण मंदिर जिर्णोद्धार कार्य का भी संकल्प किया है।

लक्ष्मण बालयोगीजी के देशविदेशों के अनेक आश्रमों द्वारा समाज जागृती तथा धर्म जागृती अभियान चलाया जाता है।
अटलबिहारी बाजपेई जी के साथ में रहकर राष्ट्रोत्थान तथा वैश्विक कार्यों से प्रेरित होकर,
बालयोगीजी ने…
विश्व पुरोहित यजमान न्यास परिसंघ की स्थापना की है…परिसंघ द्वारा विश्नस्तरपर समाज हित की अनेक योजनाओं को कार्यान्वित किया जाता है।

लक्ष्मण बालयोगीजी के संन्माननीय प्रधानमंत्री मोदिजी, अमित शाहजी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा अनेक मंत्री, सांसद और विधायकों के गहरे रिश्ते है।

विश्व पुरोहित यजमान न्यास परिसंघ तथा विश्व स्वधर्म संस्थान द्वारा उपरोक्त कार्यों को ध्यान में रखते हुए,
गांव कारी में सुमुहुर्त पर भूमिपूजन किया गया।

समाज परिवर्तन तथा वैश्विक परिवर्तन द्वारा क्रांती की लहर लाकर,विश्वोध्दार तथा मानवता की जीत का कार्यारंभ अब कारी गांव में एक यशस्वी नींव रखकर किया गया है।

ग्रामीण विकास के लिए यह एक आदर्श कदम होगा,ऐसा माना जा रहा है।
हरी ओम्
———————————
शब्दांकन
विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!