Thu. Nov 21st, 2024

बिएनएन और सिएनएन न्यूज चैनल द्वारा कडी चेतावनी

Spread the love

 

*समाज जागृति अभियान के लिए बिएनएन और सिएनएन की तरफ से इमर्जेंसी अलर्ट*

हमारे बीएनएन न्यूज चैनल व सीएनएन न्यूज चैनल भारत सरकार द्वारा पंजीकृत है।जिसका रजिस्टर्ड नं है,
बीएनएन न्यूज प्राइवेट लिमिटेड की कॉर्पोरेट पहचान संख्या (CIN) U22300CT2019PTC009616 है और इसकी पंजीकरण संख्या 9616 है…
और …
सीएनएनशिवगंगा ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड की कॉर्पोरेट पहचान संख्या (सीआईएन) U22219CT2019PTC009780 है…

बीएनएन और सीएनएन न्यूज चैनल के द्वारा जितने भी फोन कॉलस् से हम जो बात करते हैं वह रिकॉर्डेड है ।

टाटा टेलीकॉम के द्वारा प्रतिदिन कॉल रिकॉर्ड कर वेरीफाई किया जा रहा है।
टाटा टेलीकॉम सेंटर बीएनएन सीएनएन न्यूज का हमारे टोल फ्री नंबर का जितने भी वाईस काँल आते है ,वह सभी रिकॉर्डेड है।

हमारे चैनल से संबंधित किसी भी अधिकारी, कर्मचारी और हमारे पत्रकार साथियों को किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा, समाज जागृति अभियान में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों को फोन काँल से धमकी व अपशब्द का प्रयोग करता है तो, प्राथमिक स्तर पर चैनल से संबंधित सभी अधिकारियों के द्वारा कर्मचारियों ,पत्रकार साथियो को चैनल के द्वारा 24× 7 पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा ।

हमारा पूरा संगठन समाज जागृति अभियान में बाधा डालने वाले सभी राष्ट्रद्रोही शक्तियों को,

भारतीय सेवा में कार्यरत अधिकारी ,कर्मचारी व आँल मीडिया प्रेस परिवार संगठन, उस राष्ट्रद्रोही शक्तियों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा।

इसका प्रत्‍यक्ष प्रमाण सम्पूर्ण भारतवर्ष में भारतीय सेवा में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी, जन प्रतिनिधि के द्वारा बीएनएन न्यूज चैनल व प्रेस परिवार को समर्थन प्राप्त हो चुका है।

इसलिए समाज जागृति अभियान में बाधा डालने वाले और हमारे संगठन आँल मीडिया प्रेस परिवार के कार्य से संबंधित किसी प्रकार का फेसबुक ,यूट्यूब, ट्वीटर, इंस्टाग्राम में हमारे चैनल से संबंधित किसी भी प्रकार का अन्य व्यक्ति द्वारा , गलत शब्दों का प्रयोग करता है तो, उस अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सन्माननीय न्यायालय में कडी कानूनी कार्यवाही कि जायेगी।

क्योंकि हमारे बीएनएन न्यूज ग्रुप एंड कंपनी के द्वारा समाज जागृति अभियान जनता के हित के लिए व बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समाज से,

*अश्लिलता को समाप्त करने के*

लिए व जनसंख्या में नियंत्रण के लिए,

*छोटा परिवार सुख का आधार*

को समाज में संपूर्ण व्यक्तियों
के सहयोग से तीव्र गति से इस कार्य का प्रारंभ संपूर्ण भारत वर्ष में किया जा रहा है ।

इस अभियान में जिन लोगों ने अपने मेहनत से संपूर्ण भारत वर्ष में जनता के हित के लिए, जनता को जागरूक करने के लिए, समाज से जुड़े हुए व्यक्तियों का सहयोग व समर्थन प्रदान किया जा रहा है उसके लिए व बीएनएन सीएनएन न्यूज चैनल को पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, साइबर सेल, माननीय मंत्री महोदय, मुख्यमंत्री,विधायक व सांसद , समाज जागृति अभियान में आपके द्वारा सहयोग व समर्थन दिया जा रहा है।
उसके लिए, सभी राष्ट्राभिमानी शक्तियों का हृदय से आभार……🙏🙏🙏🙏🙏

नोट:- समाज जागृति अभियान व चैनल से संबंधित गैर कानूनी कार्यो से जुड़े व उन समस्त कार्यों में अवलोकन के पश्चात सन्माननीय न्यायालय के द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी।
व चैनल द्वारा संबंधित व्यक्ति तथा संगठन को,व्यक्ति को जनता के सामने प्रकाशीत भी किया जाएगा।

प्रखर राष्ट्राभिमानी ,
राष्ट्र प्रेमी ,

डायरेक्टर ,
*अजय कुमार पाण्डेय*

एडिटर आँफ चीफ ,
*विनोदकुमार महाजन*

बीएनएन और सीएनएन मीडिया हाउस, न्यूज चैनल और परिवार
द्वारा….
जनहितार्थ प्रकाशित

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!