Wed. Jul 16th, 2025

उत्तराखंड के कोरोना मरीजों की सहायता किजिए : – मनोजसिंह रावत

Spread the love

विश्व हिन्दू वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज सिंह रावत RSS प्रचारक नागपुर महाराष्ट्र जी ने पौडी के जिलाधिकारी माननीय श्री डा विजय कुमार जोगदंडे जी से उतराखण्ड मे covid 19 के बढते संक्रमण को देखते हुऐ कहा कि आप लोग हर बिलोक मे अपनी टीम भेजकर लोगो की सहायता किजिऐ प्रचारक जी की इस पहल पर जिलाधिकारी ने पौडी जनपद के थैलीसैण बिलोक के अंतर्गत ग्राम सभा सौंठ,बनाडी,नौडी,आताखेती,मे डा रविशंकर रावत जी के नेत्रत्व मे टीम भेजकर समस्त ग्राम वासियो को निशुल्क दवाईया का वितरण किया गया।
इसमे डा रविशंकर रावत जी कुलदीप भण्डारी जी एवं विश्व हिन्दू वाहिनी संगठन के बिलोक अध्यक्ष दीवान सिह रावत जी व अनिल रावत जी अपनी पुरी टीम के साथ गाँव गाँव में कैम्प लगाकर निशुल्क सेवा दे रहे है।
इस पहल के लिए मनोज सिंह रावत RSS प्रचारक जी ने जिलाधिकारी जी का दिल से धन्यवाद किया।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री
विश्व हिन्दू वाहिनी
मनोज सिंह रावत
RSS प्रचारक
नागपुर महाराष्ट्र

 

संकलन : – विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!