वर्ल्ड हिंदु पंडित ओर्गनायजेशन
————————————-
संपूर्ण दुनिया में अब कमाल दिखा रहा है अब सनातन हिंदु धर्म।और सनातन हिंदु धर्म के ईश्वरी सिध्दांतों को,विश्व के कोने कोने में पहूंचा रहा है,
संपूर्ण विश्व का एकमात्र शक्तिशाली संगठन,
*वर्ल्ड हिंदु पंडित ओर्गनायजेशन*
मोरिशस के मेरे सहयोगी आदरणीय श्री.हेमंत पंडित जी ने मुझे ऐसे आंतरराष्ट्रीय संगठन में जोडकर ,मुझे सनातन धर्म की भगवी ध्वजा संपूर्ण विश्व में लहराने के लिए एक अच्छा अवसर दिया है,इसके लिए मैं हेमंत जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हुं।
इसके साथ ही अमेरिका में स्थित संगठन के स्फुर्तीले विचारक संन्माननीय श्री.अशोकजी तथा उनकी संपूर्ण विश्व में फैली हुई टीम का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हुं,जिन्होंने मुझे ऐसे एक प्रभावशाली तथा शक्ती संपन्न अंतरराष्ट्रीय संगठन में जोड दिया है।
मोरीशस के श्री.हेमंत पंडित जी का सनातन धर्म के लिए वैश्विक कार्य भी अतुलनीय है।अनेक देशों में प्रधानमंत्री तक उनके सदैव आत्मीय संपर्क रहते है।बडे ही स्फुर्तीले तथा चुस्त सनातनी के तौर पर संपूर्ण विश्व के अनेक पदाधिकारी, श्री.हेमंत जी पर विश्वास रखते है।
सातसौ साल पहले महाराष्ट्र में संत ज्ञानेश्वर जी ने पसायदान लीखा था।उस पसायदान में उन्होंने,
*विश्व स्वधर्म सुर्ये पाहो*
का उल्लेख किया था।मतलब जहाँ सूर्य की कीरणें पहुंचेगी वहाँ पर सनातन धर्म का भगवा ध्वज होगा।और यह कार्य बडे बखुबी से,
वर्ल्ड हिंदु पंडित ओर्गनायजेशन
कर रहा है,यह संपूर्ण विश्व में फैले हुए सनातनीयों का तथा सनातन प्रेमियों का बडे गर्व का तथा हर्ष का विषय है।
अंत में मैं इतना ही कहुंगा की,
वैश्विक सनातन कार्य के लिए,
वर्ल्ड हिंदु पंडित ओर्गनायजेशन का आत्मा से संपूर्ण सहयोग मिलेगा ऐसी आशा करता हुं।
जिसमें संपूर्ण विश्व में हमारे विचार पहुंचाने के लिए अनेक किताबे लिखकर,उसे संपूर्ण विश्व के भाषाओं में प्रकाशित करना,अनेक आध्यात्मिक तथा सामाजिक वैश्विक फिल्मों का निर्माण, तथा स्थानिक अखबारों में,टिव्ही चैनलों में आकर प्रचार – प्रसार करना।
और समय की अब यही माँग भी है।
वैश्विक ईश्वरी कार्य के लिए,आप सभी पुण्यात्माओं का, आत्मीय सहयोग के साथ संपूर्ण आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा ऐसी आशा करता हुं।
मुझे संगठन में जोडने के लिए आप सभी का फिर से आत्मा से आभार व्यक्त करता हुं।
हरी ओम्🙏🕉🚩
————————————-
निवेदन : –
श्री.विनोदकुमार महाजन,
आंतरराष्ट्रीय पत्रकार
तथा
१) एडिटर इन चिफ,
बिएनएन और सिएनएन न्यूज चैनल और परिवार( रजी.)
२)राष्ट्रीय महासचिव
तथा आंतरराष्ट्रीय प्रभारी,
विश्व श्रीकृष्णा हिंदु एकता मंच ( रजी.)
३)प्रधान संपादक,( रजी.)
विश्व शांती मासिक पत्रिका
४)राष्ट्रीय सचिव,( रजी. )
राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद