Sat. Nov 1st, 2025

श्रेष्ठ कौन ?

Spread the love

*बडा कौन ❓ मोदिजी या* *सोरोस ⁉*
✍️ २६९७

*विनोदकुमार महाजन*

🔥💥🔥💥🔥

आज का ज्वलंत प्रश्न ❓
जागतिक स्तरपर सबसे बडा खिलाडी कौन ⁉

विश्व शांती तथा विश्व क्रांति का निरंतर प्रयास करनेवाले , नरेंद्र मोदिजी या फिर संपूर्ण विश्व में तबाही की कोशिश करनेवाला जाँर्ज सोरोस ??❓

आज की घडी में विश्व स्तर पर किसकी की लोकप्रियता जबरदस्त है !⁉

और कौन किसको काटशह दे सकता है ?

पहला संस्कृती रक्षक , मानवतावादी और सबका प्रेम से मन जीतनेवाला और सबका मंगल करनेवाला , भला करनेवाला….

तो दूसरा ???
संपूर्ण तबाही की अनेक योजनाएं बनाने वाला….

आप ही बताईये ?

आज इस महत्वपूर्ण वैश्विक लेख में दोनों के कार्यों के बारे में लिखने का छोटासा प्रयास !

मोदीजी वैश्विक स्तर पर ईश्वरी शक्तियों को पुनर्जीवित करना चाहते है !
तो सोरोस निरंतर संपूर्ण विश्व में अशांति का माहौल बनाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है !

मोदीजी को ईश्वरी वरदान है तो सोरोस के पास ऐसा कोई अदृश्य शक्तियों का वरदान वगैरह नहीं है !

इसीलिए मोदीजी सोरोस की हर एक कुटिल निती को काटशह देते आये है !

सोरोस के ईशारे पर काम करनीवाली कुछ राष्ट्रद्रोही शक्तियाँ तथा असामाजिक तत्व इसी कारण हमेशा परेशान रहते है !
और निरंतर मोदीजी पर गुप्त षड्यंत्रोद्वारा हमला करने का प्रयास जारी रखते है !
ईश्वरी कृपा से ऐसे षड्यंत्रकारीयों का हर हमला विफल रहता है !

मोदीजी जहरीले सांप को उसी के जहर से खत्म करने में माहिर है !

इसीलिए षडयंत्रकारी कितना भी शातिर दिमाग से मोदीजी पर हमला करेंगे , उनका हर हमला विफल ही रहेगा !

इसीलिए षड्यंत्रकारी हो अथवा सोरोस ?
जीतेगा तो मोदी ही !

हर हर महादेव !!

🚩🚩🚩🚩🚩

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!