Tue. Nov 4th, 2025

महापुरुष

Spread the love

*ऐसे होते है महापुरुष !!*
✍️ २६५९

🚩🕉🚩🕉🚩

इतने पाँवरफुल्ल मोदीजी है की….
दो दिन में ही उपद्रवी पाकिस्तान के परखच्चे उडा दिए….

मगर …?

हमारे ही देश में …? देशवासियों के ही संपूर्ण विकास के लिए…?

वहीं महापुरुष
एक एक मतों के लिए झोली फैलाता है…? और…?

हमारे ही कुछ नालायक , नमकहराम , बेईमान , गद्दार लोग….❓😡🐍
मोदी को मतदान करने के बजाए…?
देश का विध्वंस करने का सपना देखनेवालों को मतदान करते है ❓😡
पापी पाकिस्तान प्रेमियों को मतदान करते है ⁉😡

बेईमानी और नमकहरामी की भी हद होती है !!

ऐसे आत्मघातकी लोगों का अंतिम और जालिम इलाज तो ढूंडना ही पडेगा ना साथीयों ? आस्तिन के जहरीले साँपों का सदा के लिए बंदोबस्त तो करना ही पडेगा ना ❓⁉

कठोर कानून बनाकर और बेईमानों को कठोर दंडित करके ❓

बताव….👆🤔🤔

खैर….
एक बात तो पक्की तय है की….
हर एक महापुरूषों की ….
” अपने ही घर में….❓
शून्य कीमत तो होती ही है ⁉”

उल्टा सभी का अखंड कल्याण चाहनेवाले और दिनरात उनके ही कल्याण का विचार और कृति करनेवाले महापूरूषों को….?? अपने ही….

” निरंतर खून के ही आँसू रूलाते है….⁉”

भयानक….
उफ्फ्…..🤦‍♂️🤦‍♂️🤦‍♂️

फिर भी वहीं महापुरुष सभी के अखंड कल्याण का ही सोचते है !!🙏

संत ज्ञानेश्वर और उनके भाई बहन का समाज ने अनन्वीत छल , कपट करने के बाद भी….?

संत ज्ञानेश्वर जैसे ईश्वरी अवतारी महापुरुष ने सभी के अखंड कल्याण के लिए
ज्ञानेश्वरी में….
।। पसायदान ।।
लिखकर ईश्वर से प्रार्थना की !

।। जो जे वांछील तो
ते लाहो ।।

धन्य है ऐसे महापूरूषों की !
त्रिवार वंदन !

ऐसे होते है महापुरुष !!

सभी का अखंड कल्याण चाहनेवाले !
सभी पर निरंतर सच्चा , पवित्र , ईश्वरी प्रेम ही करनेवाले !

*जय हरी विठ्ठल !!*

🕉🚩🕉🚩🕉

*विनोदकुमार महाजन*

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!