हिंदुत्व का तूफान…
२५८०
भगवान का भगवा
भगवे का प्रचंड शक्तिशाली तूफान….
हिंदुत्व का तूफान….
सनातन संस्कृति का शक्तिशाली तूफान….
ईश्वर निर्मित आदर्श संस्कृति का तूफान….
संपूर्ण देश में और संपूर्ण विश्व में , विश्व के कोने कोने में , तेजी से , बहुत तेज गती से….
विविध माध्यमों द्वारा दूर दूर तक
पहुंचाना है !
विश्व के अनेक भाषाओं में
सांस्कृतिक फिल्मों का निर्माण , अनेक किताबों का लेखन एवं पुनर्लेखन ,
सोशल मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया जैसे अनेक प्रभावी माध्यमों द्वारा , तेज गती से
यह तूफान फैलाना है !
हर देश , शहरों में
गुरूकुल ,गौशाला का भी
निर्माण करना है !
हर देश के राष्ट्र प्रमुखों को भी साथ में लेना है !
आप सभी महात्माओं को नम्र निवेदन एवं नम्र आवाहन करता हूं की….
इसका प्रभावी हिस्सेदार बनें !
बानरों के बिना
राम अधूरा है !
गोपालों के बिना
कृष्ण भी अधूरा है !
मावलों के बिना
राजा भी अधूरा है !
मैं तो एक छोटासा जीव
आपके सहयोग के बिना
भी अधूरा ही हूं !
बोलो
सनातन धर्म के वैश्विक कार्य के लिए क्या सहयोग करोगे ?
तन मन धन से ?
मन बुध्दि आत्मा से ?
चलो वैश्विक महाक्रांति अभियान की ओर !!
पढ लिया और छोड दिया
ऐसा भी मत करना !
हर हर महादेव !!!
विनोदकुमार महाजन
( गोपनीयता के कारण मोबाइल नंबर देना असंभव है ! )