Sat. Apr 19th, 2025

तीनों एक होंगे

Spread the love

 

तीनों जब एक होंगे !

✍️ २५४६

इस्त्राएल की तरह आक्रामक भारत बनेगा
इस्त्राएल की तरह
अमरीका भी बनेगा और
तीनों देश एक होकर
संपूर्ण विश्व के आतंकवाद
के विरूद्ध वायुगती से
आगे बढेंगे तो शायद ?
दस दिन के अंदर ही
विश्व के सभी आतंक का
तुरंत और सदा के लिए सफाया हो जायेगा !
मोदिजी… अब इस ईश्वरी
कार्य के लिए आप ही
आगे आकर , निर्णायक
भूमिका निभाएंगे ऐसी
संपूर्ण भारतीयों की
आशा है !
तभी देश के अंदर का
संपूर्ण आतंकीयों का
सरदर्द सदा के लिए
समाप्त हो जायेगा !
देश में छूपे हुए राष्ट्रद्रोहियों का और घुसपैठियों का भी
सदा के लिए बंदोबस्त
हो जायेगा !
और विशेष महत्वपूर्ण बात
पाकिस्तान का सरदर्द
सदा के लिए समाप्त
हो जायेगा !

मोदिजी आगे बढो !

जय भवानी !
जय शिवाजी !

विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!