लक्ष्मी का प्रभाव और
अभाव !
✍️ २१४९
——————————–
राजा के दरबार का
कुत्ता भी हर एक को
रूबाबदार दिखता है !
तो दूसरी तरफ कंगाल
किसान के घर का कुत्ता
भी हर एक को…
असहाय दिखता है !!
एक तरफ लक्ष्मी का प्रभाव
तो दूसरी तरफ लक्ष्मी का
अभाव !!!
और यही प्रभाव और अभाव
में ही सारी दुनिया बाँटी
गई है !!
माता महालक्ष्मी की और
ईश्वर की,अजब लीला
और अद्भुत खेल है … सबकुछ…!!!
हम सभी तो …
” कर्मगती के मजबूर प्यादे ! ”
” प्रारब्ध गती के अनुसार नाचती कठपुतलियां !! ”
—————————
विनोदकुमार महाजन