Sat. Oct 5th, 2024

जया बच्चन जी,सरा संभलकर बोलीए !

Spread the love

जया बच्चन ( भादुड़ी ) जी
जरा संभलकर बोलीए !

( लेखांक : – २१०७ )

विनोदकुमार महाजन
——————————-
जया बच्चन जी अर्थात भादुड़ी जी,जरा संभलकर भाषा का प्रयोग किजिए ! यह आंग्लस्तान नहीं है, जो चाहे बोल दे !
यह हिंदुस्तान है !
यहाँ की आदर्श संस्कृति, सभ्यता, शालीनता, आदर्शवाद सारा विश्व मानता है और स्वीकारता भी है !
और जयाजी आप एक ऐसे आदर्श लोगों के देश में वास्तव्य करती हो ! इसीलिए आपको भाषा का प्रयोग बहुत संभलकर ही करना पडेगा !
आपकी गंदी जूबान के कारण, संपूर्ण विश्व स्तरपर संपूर्ण भारतीय समाज बदनाम हो सकता है,इसका भी जरा ध्यान रखिए !और आपके बेलगाम भाषा और शब्दों पर जरा ध्यान दिजीए !

आपने क्या कहा आपको पता है ?
आपने कहा…

” मेरी नातीन शादी से पहले गर्भवती होगी तो मुझे इसमें कोई विशेष नही लगेगा ! ”

संपूर्ण भारतीय समाज आपकी ओर और बच्चन परिवार की ओर बहुत ही संम्मान से देखता है ! आपका अभिनय, आपकी कलाकारी देखकर, अनेक भारतीयों ने आपको और बच्चन परिवार को बहुत उंचा स्थान दिया है ! बहुत इज्जत और प्रेम करते थे हम आपसे !
आपके परिवार की लगभग सभी फिल्में हम सुपर हीट बनाते थे !
आपको यहाँ के प्रेक्षकों ने भरभरके प्रेम,प्रसिद्धी और पैसा,ऐश्वर्य दिया है !
हमारे बचपन में भी हम आपकी फिल्में देखने के लिए,आपके संवाद सुनने के लिए,आपका अभिनय देखने के लिए मरमिटते थे !
उस दौर की लोकप्रिय फिल्म शोले में आप ठाकुर ( संजीव कुमार ) की बहू बनी थी !वह आपका निष्पाप, निरागस चेहरा, आपका वह अभिनय हम आज भी नहीं भूले है !
आपकी और अमिताभ जी की एंट्री पर लोग बहुत खुश होते थे !
इतना संन्मान हम भारतीयों ने आपको दिया है !
और आप ?

इसके बदले में आपने आदर्शवादी भारतीय समाज को आखिर क्या दिया ?
इतना घृणित, गीरा हुवा,अशोभनीय वक्तव्य ?
हमें तो आप की ऐसे वक्तव्यों के कारण घृणा लगने लगी है !

भारतीय लोकतंत्र और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य का मतलब यह नहीं है की,कोई कैसा भी नंगानाच करें,अथवा बे – जुबान वक्तव्य करें !

आप संपूर्ण देश को और देश के कुंवारी लडकियों को आखिर क्या संदेश देना चाहती है !? क्या आप ऐसे घृणित दुर्व्यवहार द्वारा भारतीयों को राक्षसी यूग में ले जाना चाहती है ? क्या यहाँ के आदर्श समाज मन पर कु संस्कार करना चाहती है ? और इसी बहाने समाज को बरबाद करना चाहती है ?
जयाजी, आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी ! अनेक बार आप अनेक विवादित बयान करती आयी है !मगर हम आपकी कला देखकर, उसे दुर्लक्षित करते आये है !

मगर अभी का आपका बयान दुर्लक्षित करने योग्य नहीं है !
आपपर, आपके फिल्मों पर और संपूर्ण गंदे बाँलीवूड पर बहिष्कार करने का भारतीयों का निर्णय ही सही है ! और भारतीयों का यह निर्णय भी अत्यंत स्वागतार्थ भी है !
ऐसी गंदी जबान चलाकर, समाज में गंदा संदेश देकर, समाज को असभ्यता की ओर ले जानेवाला आपका प्रयास और वक्तव्य धिक्कार योग्य ही है !
और बहिष्कार योग्य ही है !

अगर हम सभी भारतीय आपकी एक भी फिल्म नहीं देखेगा तो आपको बूरा तो लगेगा ही ! आपका इनकम सोअर्स भी उल्टा बंद हो जायेगा !
इसिलिए जयाजी, शब्दों का जरा अच्छा प्रयोग किजिए ! गलत शब्दों का प्रयोग आपके निष्पाप चेहरे को शोभा नहीं देता है !

आपने मेरा यह लेख पढ भी लिया तो भी आपपर इसका एक प्रतिशत भी फर्क नहीं पडेगा.. यह बात मुझे पक्की मालूम है ! और आपकी,आपके अगले पिढी की हर फिल्म फ्लाँप होगी…तो भी आपपर कोई फर्क नहीं पडेगा, यह भी मुझे पक्का मालूम है !
क्योंकि आपकी लगभग हर फिल्में देखकर, भारतीयों ने आपको करोड़ों की माया कमाने में मदद की है !

फिर भी…
एक जागरूक भारतीय होने के नाते,आपको एक मनोमन बिनती करूंगा…
जयाजी, ऐसी गंदी बाते आप मत करीयेगा ! ऐसी बातें करने से आपका ही नाम बदनाम हो रहा है !
आगे आपकी मर्जी !

हरी ओम्

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!