*!!- भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री एवं विश्व पुरोहित यजमान न्यास परिसंघ के प्रेरणास्रोत व संस्थापक सदस्य युगपुरुष भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी की पूण्य तिथि पर 16 अगस्त 2022 को Bharat Ratna Atal Bihari King of Oratory Award 2022 एवं श्रद्धांजलि सभा का संयोजन व आयोजन विश्व पुरोहित यजमान न्यास परिसंघ के तत्वावधान में चौक लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत में किया जाएगा। #_उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रायोजकों एवं सहयोगी सादर आमंत्रित हैं।_# ज्ञात हो कि युगपुरुष भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी को अपनी कर्मस्थली चौक लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत सेअंयन्न लगाव था और वे अपनी स्मृतियों में इसे अंतिम सांसों तक संजोए रखे। उपरोक्त अवार्ड के लिए सभी राज्यों से तीन तीन विभूतियों को चयन करने हेतु विश्व पुरोहित यजमान न्यास परिसंघ के प्रबंधकर्ता/ मुख्य प्रशासकीय न्यासी पंडित लक्ष्मण बालयोगी के सानिध्य में कार्यकारी अध्यक्ष श्रेद्धय हरिनारायण पाल, राष्ट्रीय समन्वयक श्रेद्वय शिवशंकर मिश्र, न्यासी प्रबंधक श्रेद्धय राकेश मिश्र, विश्व स्वधर्म संस्थान के न्यासी संस्थापक अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार श्रेद्धय विनोद कुमार महाजन तथा विश्व बंधुत्व सेवा ट्रस्ट के न्यासी अध्यक्ष व माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्रेद्वय महेंद्र शर्मा , न्यासी मुख्य प्रशासकीय न्यासी व माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्रेद्वय आंनद मोहन,न्यासी कोषाध्यक्ष व माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्रेद्वय मंयक कुमार ,न्यासी महासचिव व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी श्रेद्धय दीपक मेहरा, राष्ट्रीय किन्नर पुनर्वास ट्रस्ट के न्यासी संस्थापक अध्यक्ष सर्वश्री मीना किन्नर और तपस्वी आदर्श परिवार आश्रम के न्यासी व सामाजिक राष्ट्र योद्धा श्रेद्रय योगी माथुर इत्यादि को अधिकृत जाता है। अलख निरंजन।।पंडित लक्ष्मण बालयोगी प्रबंधकर्ता/मुख्य प्रशासकीय न्यासी विश्व पुरोहित यजमान न्यास परिसंघ।–!!*
संकल्पना : – प.पू.लक्ष्मण जी बालयोगी