Sat. Sep 7th, 2024

धोकाधड़ी से सावधान रहिए

Spread the love


धोकाधडी से सावधान रहना।
—————————————
इंटरनेट के जमाने में अब सभी आँनलाईन हो रहा है।इसके जैसे फायदे है,उसी प्रकार से नुकसान होने की भी संभावना रहती है।और इसीपर एक ही इलाज है,सदैव सावधान रहना।
इसिलिए सायबर क्राईम डिपार्टमेंट भी सदैव दक्ष तो रहती ही है।मगर हमें भी हमेशा सावधान रहना पडता है।नही तो ठगने की और नुकसान होने की भी संभावना रहती है।
कुछ लोग फेसबुक पर फेक आय.डी.बनाकर लोगों को गुमराह करते रहते है।और कुछ असमंजस व्यक्तियों का फायदा उठाते है।
जैसे की किसी को लाँटरी लग गई है ऐसा बता कर टैक्स के लिए अकाउंट में रूपये जमा करने को कहकर लोगों को ठगा जाता है।
अब एक नया ट्रेंड चल रहा है।फेसबुक से कुछ ठग फेक आय.डी.बनाकर कुछ लोगों से संपर्क करते है।फिर उसका ई-मेल आय.डी.माँगते है या फिर व्हाटस्अप का नंबर माँगते है।इसिलिए अगर हम किसी अनजान व्यक्ती को व्हाटस्अप नंबर देते भी है तो उसका
” टु स्टेप व्हेरिफिकेशन कोड “,
डालना जरूरी होता है।और फेसबुक पर भी सावधान होकर रहना चाहिए और ऐसे ठगों पर विश्वास नही करना चाहिए।
बिजनेस, कारोबार का प्रलोभन देकर कुछ लोग समाज को फँसाते है।तो कभी कभी कोई परदेश से कहता है की मेरी अरबों की संपत्ती है।और मुझे कोई वारीश नही है इसिलिए मैं सभी संपत्ती आपके नामपर करना चाहता हुं।मगर इसके लिए आपको इतना टैक्स अकाउंट में जमा करना होगा।ऐसे एक नही अनेक प्रकार के हथकंडे ऐसे ठग लोग प्रयोग में लाते है और लोगों को फँसाते रहते है।और जब हम लुट जाते है तो ऐसे ठग परागंदा हो जाते है।ना कानून इनतक पहुंचती है,और नाही कानून के हाथ इनतक पहुंचते है।
इसिलिएअनजान व्यक्ती पर कभी भी विश्वास मत किजिए।
(१)किसी को अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स कभी भी मत देना।
(२)किसी को भी अपने घर का एड्रेस मत देना।हो सकता है कोई आतंकी या अंतरराष्ट्रीय गुनहगार आपके घरतक पहुंचने की कोशीश में हो।
(३)किसी को अपना आय.डी.प्रुफ आधार कार्ड काँपी मत भेजना।
(४)किसी पर विश्वास करके आँनलाईन कारोबार या बिझनेस में पैसा लगाने के चक्कर में मत आना।
(५)अपने मोबाईल में कभी भी बैंक डिटेल्स की जानकारी कभी भी सेव्ह करके मत रखना।
(६)डुल्पिकेट एन.जी.ओ.बनाकर पैसा हडपने वाले लोगों से,दुप्पट पैसों के लालच में आकर,अनजाने में आर्थिक व्यवहार का निर्णय मत लेना।बहुत से लोगों को इस मामले में पछताना पड रहा है।
(७)पैसों का लालच बहुत बुरी चिज होती है।बुरे लोग इसी लालच का फायदा उठाकर लोगों को उल्लू बनाकर समाज को ठगते रहते है।इसिलिए लालच में आकर कभी भी कौनसा भी आर्थिक निर्णय मत लेना।
(८)समाज में मुखौटावाले,मायावी लोग रहते है।उनसे हमेशा सावधानी बरतना।
(९)हमारा धन सुरक्षित ही रहे इसिलिए केवल और केवल अधिकृत शासकीय संस्थाओं पर ही विश्वास करना।जैसे की पोष्ट आँफीस,राष्ट्रीयकृत बँक जैसी शासकीय सुविधाएं।

खुद सावधान रहिए,सतर्क रहिए।
दुसरों को भी सावधान रखिये।
राष्ट्रजागरण तथा समाज जागरण का संकल्प किजिए।और सुसंस्कृत तथा वैभवशाली समाज तथा राष्ट्रनिर्माण के हमारे ईश्वरी कार्यों में जुड जाईये।

हर एक की आत्मचेतना जगाकर,संपूर्ण विश्वपरीवर्तन तथा,
हिंदुस्तान को विश्वगुरू बनाने के हमारे दिव्य संकल्प में सम्मिलित हो जाईये।

हरी ओम्।
————————————
विनोदकुमार महाजन।

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!