Thu. Nov 21st, 2024

प.पू.लक्ष्मण बालयोगीजी द्वारा अगस्त क्रांति का नारा !!!

Spread the love

*लक्ष्मण बालयोगीजी द्वारा अगस्त क्रांति का नारा*
———————————-
कुछ व्यक्तीयों का,महात्माओं का जन्म ही केवल ईश्वरी इच्छा से संपूर्ण सामाजिक क्रांति के लिए ही होता है !
और यह सामाजिक क्रांति का ध्यास ही उनके कार्यों को सफल बनाता है !

प.पू.लक्ष्मण बालयोगीजी ने भी यह संपूर्ण वैश्विक सामाजिक क्रांति का बीडा उठाया है,और आजतक अनेक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय कार्यों को गती प्रदान की है !

हिंदु महापंचायतन द्वारा भी अगस्त क्रांति का नारा देकर इसको अनेक मार्गों से कार्यान्वित किया गया है !

इस क्रांति का और एक महत्वपूर्ण निर्णय यह हो गया है की,
सुभाषचंद्र बोस जी की १२५ वी जयंती ( २३ जनवरी ) पर भी एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है !
इस निर्णय के अंतर्गत
३२ लाख प्रखर राष्ट्रवादी योध्दा साधुओं का गठन इस योजना के द्वारा किया गया है !
देश की मुसीबतों की घडी में यह ३२ लाख वीर योध्दा अपने संपूर्ण समर्पण भाव से राष्ट्रीय कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देंगे !
विशेषता अराजकता सदृश भयंकर मुसीबतों के दौर में यह योध्दायें विशेष कार्य को गती देने में सक्षम रहेंगे !
बढती राष्ट्रद्रोही ताकतों को संपूर्ण शक्ति से रोकने के लिए
यह संगठन विशेष योगदान देगा !

हिंदुराष्ट्र निर्माण कार्यों में आनेवाली संवैधानिक बाधाओं को दूर करके,हिंदुराष्ट्र निर्माण का कार्य तेजिसे आगे बढाने के लिए यह संगठन विशेष कार्य करेगा !

इसके साथ ही अनेक राष्ट्रप्रमुखों के साथ विचार विनिमय द्वारा हिंदुराष्ट्र घोषित करने की प्रक्रिया को विशेष गती प्रदान करने के लिए भी
हिंदु महापंचायतन द्वारा गती दी जा रही है !

समाज के निम्न स्तर से लेकर वरीष्ठ स्तर पर कार्य बढाने के लिए विशेष नितीद्वारा…
कार्यारंभ किया गया है !

आप सभी को निवेदन तथा आवाहन किया जाता है की,
इस सामाजिक परिवर्तन की घडी में आप सभी भी सहयोग करें !

हरी ओम्
————————————-
*शब्दांकन : – ** *विनोदकुमार** *महाजन*

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!