Wed. Sep 18th, 2024

जब दो पवित्र व्यक्तियों की आत्मा एक होती है तो रोम रोम खिलता है

Spread the love

*ये चमत्कार हिंदी में ही हो सकता है …*

*चार(4) मिले* – *चौंसठ(64) खिले,*
*बीस(20) रहे कर जोड़!*
*प्रेमी सज्जन दो मिले,*
*खिल गए सात(7) करोड़!!*

मुझसे एक बुजुर्ग मगन बापा ने इस कहावत का अर्थ पूछा….

काफी सोच-विचार के बाद भी जब मैं बता नहीं पाया,
तो मैंने कहा – “मगन बापा आप ही बताइए,
मेरी समझ में तो कुछ नहीं आ रहा !”

तब एक रहस्यमयी मुस्कान के साथ मगन बापा समझाने लगे

“देखो बेटे, यह बड़े रहस्य की बात है…

चार (4)मिले – मतलब जब भी कोई मिलता है,
तो सबसे पहले आपस में दोनों की आंखें मिलती हैं,
इसलिए कहा, चार(4) मिले !

फिर कहा, चौसठ(64) खिले –
यानि दोनों के बत्तीस(32) – बत्तीस(32) दांत – कुल मिलाकर चौंसठ(64) हो गए,

इस तरह “चार(4) मिले, चौंसठ(64) खिले” हुआ!”

“बीस(20) रहे कर जोड़”
दोनों हाथों की दस(10) उंगलियां
दोनों व्यक्तियों की बीस 20 हुईं

बीसों मिलकर ही एक – दूसरे को प्रणाम की मुद्रा में हाथ बरबस उठ ही जाते हैं!”

“प्रेमी सज्जन दो(2) मिले”
जब दो(2) आत्मीय जन मिलें
यह बड़े रहस्य की बात है

क्योंकि मिलने वालों में आत्मीयता नहीं हुई तो “न बीस रहे कर जोड़” होगा और न “चौंसठ खिलेंगे”

उन्होंने आगे कहा,
“वैसे तो शरीर में रोम की गिनती करना असम्भव है,
लेकिन मोटा – मोटा साढ़े तीन करोड़ बताते हैं, बताने वाले !
तो कवि के अंतिम रहस्य
“प्रेमी सज्जन दो मिले
खिल गए सात करोड़!” का अर्थ हुआ कि
जब कोई आत्मीय हमसे मिलता है, तो रोम-रोम खिलना स्वाभाविक ही है भाई
जैसे ही कोई ऐसा मिलता है, तो कवि ने अंतिम पंक्ति में पूरा रस निचोड़ दिया
“खिल गए सात करोड़” यानि हमारा रोम-रोम खिल जाता है!”

भई वाह, आनंद आ गया।
हमारी कहावतों में कितना सार छुपा है।
एक-एक शब्द चासनी में डूबा हुआ, हृदय को भावविभोर करता हुआ!

*इन्हीं कहावतों के जरिए हमारे बुजुर्ग मगन बापा, जिनको हम कम पढ़ा-लिखा समझते थे,*
*हमारे अंदर गाहे-बगाहे संस्कार का बीज बोते रहते थे।*
अपने जीवन मे मगन बापा जैसे बुजुर्गों और बड़ों के अनुभव एवं मार्गदर्शन को, हमें नज़र अंदाज़ नही करना चाहिए।

*🌻🌞🙏जय माताजी🙏🌞🌻*

संकलन : – विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!