Wed. Dec 11th, 2024

गौमाता का श्राप…

Spread the love

गौमाता का श्राप ❓
✍️ २५४१

” हम हिंदू ” अगर
गौमाता के तेजस्वी
पूत्र है और उसके
जान की रक्षा भी
” हम हिंदू ” नहीं
कर सकते है तो ❓
हमारा यह जीवन ही
व्यर्थ गया ना ??

सोचिए !!❓

ऐसा भयावह दृष्य
ना तो आँखों से
देखा जा सकता है
और नाही सहा
जा सकता है !!

इससे बेहतर तो
मृत्यु भी लगती है !

धिक्कार है हम
” हिंदुओं का ! ”
जो ऐसे नारकिय
जीवन जीते है !

हमारी संवेदना ही
लगभग मर सी
गई है !

और ऐसे संवेदनशून्य ⁉
समाज में रहने से ❓
बेहतर है हिमालय में ??
चले जाना….

गौमाता बचाव !!

उसके श्राप से
संपूर्ण सृष्टि संतुलन
खतरे में आ गया है !!
कामधेनु बचाव !!

जय गौमाता !!!

विनोदकुमार महाजन

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!