Sun. Oct 12th, 2025
Spread the love

🌹 विश्वास 🌹
~~~~~~~~~~~
” विश्वास ”
एक ऐसी बडी चीज है साहब,
की भगवान भी स्वर्ग से आकर जो माँगा वो दे सकता है।
राजऐश्वर्य भी।
और ” अ-विश्वास ”
एक ऐसी खतरनाक बिमारी है जिसके द्वारा सहायता करने को आनेवाला भगवान भी बिच रास्ते से वापिस जा सकता है।
इसीलिए पैसों से भी बडा,
विश्वास होता है।
विश्वास से हम,
पशुपक्षियों का भी दिव्य, पवित्र ईश्वरी प्रेम प्राप्त कर सकते है।
यह मेरा अनुभव है।
मगर….! ! !
रूपयों के इस कलियुगी बाजार में,
विश्वास …..
कहाँ पर मिलेगा,
साहब….? ? ?

हरी ओम
~~~~~~~~~~~~
विनोदकुमार महाजन।

Related Post

Translate »
error: Content is protected !!