Spread the love

जातीय आरक्षण खतम कर दो !
आर्थिक आरक्षण लागू करो !

तुरंत जातीय आरक्षण समाप्त कर दो और आर्थिक आरक्षण लागू कर दो !
फिर चमत्कार देखिए : – केवल और केवल एक ही दिन में देश का संपूर्ण अराजक खतम होगा !
आर्थिक मुसिबतों में फँसे हुए सभी धर्मीय ,सभी जातीय भरभरके आशिर्वाद भी देंगे !
और वही गोरगरीब जीवनभर का साथ भी देंगे !

ऐसा कानून लाने के लिए हम सभी का आमरण आंशन शुरू
करना पडेगा !

ईश्वर की सब एक ही संतान !

आजमा के तो देख लो !
इससे संपूर्ण समाज एक क्षत्रछाया में आ जायेगा !
और धार्मिक ,जातीय झगड़ा तुरंत समाप्त हो जायेगा !

विनोदकुमार महाजन

Translate »
error: Content is protected !!